बीएचईएल में किया बीएमडी एवं पीएफटी जांच शिविर का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 13 अक्तूबर। लगातार बढ़ रहे अस्थि रोग एवं फेफडों से सम्बंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बीएचईएल के चिकित्सा विभाग द्वारा एशियन अस्पताल (फरीदाबाद) के सहयोग से बोन मॉस डेंसिटी (बीएमडी) एवं पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (पीएफटी) जांच शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सालय में आयोजित शिविर का उद्घाटन, बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार ने किया।
रंजन कुमार ने कैम्प के आयोजन के लिए चिकित्सा विभाग की सराहना की तथा भवष्यि में भी इस तरह के उपयोगी कार्यक्रमों के आयोजन पर बल देते हुए कहा कि समय रहते की गई जांच के माध्यम से हम हड्डियों एवं फेफडों से संबंधित बीमारियों को और अधिक गंभीर होने से रोक सकते हैं।
शिविर में लगभग 400 कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की बीएमडी 200 व्यक्तियों की पीएफटी जांच की गई।
जांच शिविर के दौरान मुख्य चिकित्सालय में नर्सिंग कालेज के ट्रेनी छात्रों ने नशा मुक्त भारत अभयिान के अंतर्गत लोगों में जागरूकता पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया । इस अवसर पर महाप्रबंधक एवं प्रमुख (हीप एवं सीएफएफपी) ने नशा मुक्त भारत अभयिान के अंतर्गत उपस्थित लोगों को शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका नंदन, प्रमुख (चिकित्सा सेवाएं) डा. शारदा स्वरूप, अन्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टॉफ के सदस्य तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *