चालक आत्महत्या मामले में चार गिरफ्तार

Crime Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 29 जून। सिडकुल स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी के चालक आत्महत्या मामले में पुलिस ने कंपनी के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी फरार हैं। जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है। वेतन लेने आए टीसीआई कंपनी के ग्राम सुसायत कलां थाना सासनी जिला हाथरस निवासी रामचरण का शव रविवार की सुबह कंपनी कार्यालय से बरामद हुआ था। सूचना मिलने पर हरिद्वार पहुंचे रामचरण के बेटे राजकुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसके पिता लाॅकडाउन से पहले माल लेकर आगरा गए थे। लेकिन लाॅकडाउन के कारण वापस नहीं आ पाए थे।

शनिवार को वेतन लेने कंपनी पहुंचे उसके पिता के साथ कार्यालय में फ्लीट मैनेजर देवांश खण्डेलवाल, सुपरवाईजर सुनील, प्रोजेक्ट मैनेजर सुभाष, सुपरवाईजर लाखीराम, कंट्रोलिंग इंचार्ज हितेश सेन तथा कैशियर धर्मेन्द्र आदि ने उनके साथ गाली व गलोच व मारपीट की और उन्हें कार्यालय में ही बंधक बना दिया।

जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर सुभाष शर्मा, लाखीराम, सनील शर्मा, व धर्मेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि देवांश व हितेश सेन अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं। उनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सिडकुल थाना अध्यक्ष एलएस बुटोला, एसआई संदीप चैहान, एसआई सोहन सिंह रावत, कांस्टेबल सतीश, कांस्टेबल प्रदीप आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *