परिवर्तन के लिए तैयार है हरिद्वार की जनता-मुरली मनोहर

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 21 सितंबर। मायापुर में हुई अम्बरीष कुमार विचार मंच की बैठक को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि कांग्रेस की 3 दिवसीय परिवर्तन यात्रा की अपार सफलता ने सिद्ध कर दिया है कि हरिद्वार की जनता परिवर्तन के लिए कटिबद्ध है। जनता गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेल आदि के बेहताशा बढ़ते दामों से त्रस्त है। पूरी तरह फेल हो चुकी उत्तराखण्ड की डबल इंजन सरकार की विफलताओं को छुपाने के लिए बीजेपी को साढ़े चार साल में 3 मुख्यमंत्री नियुक्त करने पड़े है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने चारधाम यात्रा पर प्रतिबंध लगा कर व्यापारियों और तीर्थ पुरोहित की कमर तोड कर रख दी थी। जिसके कारण कांग्रेस को विधानसभा के समक्ष धरना देना पड़ा। भाजपा सरकार की विफलताओं के कारण हरिद्वार की जनता ने परिवर्तन यात्रा को भरपूर समर्थन दिया। सभा को संबोधित करते हुए अमन गर्ग ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान अपने घोषणा पत्र में सबको स्वास्थ्य और शिक्षा उपलब्ध करवाने की घोषणा करें साथ मोदी सरकार द्वारा श्रम कानूनों में किए गए संशोधनों को उत्तराखण्ड में लागू नहीं करने का वादा करे।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरूण वालियान ने कहा कि पूर्व विधायक स्व.अम्बरीष कुमार की सम्प्रादायिक सद्भावना की विचारधारा को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा की अम्बरीष कुमार विचार मंच द्वारा हरिद्वार , ज्वालापुर में परिवर्तन यात्रा का जिस जोशो-खरोश से स्वागत किया गया वो दिखाता है कि जनता बदलाव के लिए तैयार है। सभा को सोम त्यागी, देवाशीष भट्टाचार्य, क्षेत्र पाल सिंह चौहान, पार्षद राजीव भार्गव, पार्षद इसरार सलमानी, शिवालिक नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलवीर सिंह, नारायण सिंह ने भी सम्बोधित किया।

इस दौरान मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने बीएचईएल के श्रमिक नेता और हिन्द मजदूर सभा उत्तराखंड के पूर्व सहायक महामंत्री देवाशीष भट्टाचार्य को अम्बरीष कुमार विचार मंच का महासचिव नियुक्त किया। सभा का संचालन कर रहे धर्मपाल ठेकेदार ने कहा कि मंच और मजबूत किया जाएगा तथा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए स्व.अम्बरीष कुमार के समर्थक पूरे जी जान से कार्य करेंगे।

सभा में मुकुल जोशी, इरफान अंसारी, अशोक गुप्ता, भुवनेश्वर पाठक, उत्कर्ष वालिया, अरुण राघव, रतन सिंह, हरिओम भारद्वाज, राजेंद्र भारद्वाज, राधेश्याम सिंह, सुभाष गुप्ता्र राजेंद्र यादव, सुनील कुमार, पुष्प नाथ शर्मा, नवीन सेंस, आयुष सैनी, प्रदीप कुमार त्यागी, अशोक गुप्ता, संजय वाल्मीकि, अंकित चौधरी, दीपक कोरी, मुन्ना मास्टर, विजय प्रजापति, नीतू कश्यप, राजन मेहता, नीरज मंगल, सोनू शर्मा, मुकेश शर्मा, रोशन लाल, शहाबुद्दीन अंसारी, अजमोद मोदी, सलीम धनपुरा, साजिद अहमद, शेरखान, इम्मी, सद्दीक गाड़ा, तालिब, सगीर, जयपाल सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *