सपा कार्यकर्ताओं ने दी ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


श्रीमहंत नरेंद्र गिरी की मौत की सीबीआई जांच कराए यूपी सरकार-चंद्रशेखर यादव
हरिद्वार, 21 सितम्बर। सपा कार्यकर्ताओं ने ललतारौ पुल स्थित पार्टी के महानगर कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज मृदुभाषी, व्यवहारिक व समाज को समर्पित संत थे।

उन्होंने अपने जीवन काल में कई कुंभ मेलों का सफलतापूर्वक आयोजन कराया। ऐसे संत का असमय संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो जाना संत समाज के साथ पूरे समाज के लिए अच्छा संदेश नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार को श्रीमहंत नरेंद्र गिरी की मौत की निष्पक्ष जांच करवाकर सच्चाई सामने लानी चाहिए। सपा के प्रदेश महामंत्री डा.राजेंद्र पाराशर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं भी संत हैं।

इसलिए उन्हें अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज की रहस्मयी परिस्थितियों में हुई मौत की सीबीआई से जांच कराकर दोषियों को कठोर सजा दिलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने अपना समूचा जीवन समाज, धर्म व देश के उत्थान के लिए समर्पित कर रखा था। ऐसे संत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाना सनातन धर्म पर कुठाराघात है। शोक सभा में सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत शुभम गिरी, महानगर अध्यक्ष लव कुमार दत्ता, श्रवण शंखधर, छात्र सभा अध्यक्ष कपिल शर्मा जौनसारी, आस्तिक यादव, रजत चौधरी, नितिन यादव, जयराम सैनी, सोम कुमार, विजय कश्यप, सुभाष सिंह, बादल शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने श्रीमहंत नरेंद्र गिरि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *