चीता पुलिस का प्रशिक्षण संपन्न

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 12 अक्टूबर। सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र में चीता पुलिस प्रशिक्षण समापन पर प्रशिक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आरक्षी जितेंद्र सिंह व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आरक्षी सतेंद्र पाल को मुख्य अतिथी उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार ने ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण मोहन लाल ने प्रशिक्षण में शामिल सभी पुसिसकर्मियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। मुख्य अतिथि सुरजीत सिंह पंवार ने प्रशिक्षुओं को चीता पुलिस की भूमिका एवम उनकी कार्यशैली कैसी होनी चाहिए के संबंध में संबोधित किया।

मीडिया प्रभारी नरेश जखमोला ने बताया कि प्रशिक्षुओं को अभिसूचना शाखा के कुशल प्रशिक्षुओं द्वारा भी एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही चीता पुलिस के लिए महत्वपूर्ण यूएसी का भी कुशल ओर शिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा मोटर साईकिल को कैसे आवश्यकता पड़ने पर स्वयं ठीक करके संचालित कर सकते है इसकी जानकारी भी दी गयी। अपराधों के संबंध में अंतः कक्ष में विभिन्न कानूनों एवम पुलिस प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में 59 प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस अवसर पर निरीक्षक संजय चैहान, भावना कैंथोला, संदीप नेगी, उप निरीक्षक राजेन्द्र लखेरा, मनोज नेगी, गुरप्रीत कौर, निशांत कुमार, जगमोहन सिंह, एवम अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *