छोटे कारोबारियों की मदद करे सरकार- सुनील सेठी

Business
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 4 जुलाई। महानगर व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कोरोना की वजह से आर्थिक संकट में फंसे छोटे मझोले व्यापारियों तथा पर्यटन कारोबारियों की मदद करने की मांग की है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार का पूरा कारोबार धार्मिक पर्यटन पर आधारित है। पहले रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण तथा उसके बाद कोरोना वायरस के चलते कारोबार पूरी तरह ठप्प हो गया है। जिससे छोट मझोले व्यापारी व पर्यटन कारोबारी गहरे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। व्यापारी परिवार का खर्च, बच्चों की स्कूल फीस, बिजली पानी के बिल तक चुकाने में असमर्थ हो गए हैं।

छोटे दुकानदार, फुटपाथ पर रोजगार करने वाले लघु व्यापारी, ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े ड्राइवर, गाइड, होटलों में काम करने वाला स्टाफ सबके सामने रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं। ऐसे में सरकार को उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। पर्यटन कारोबारी अरविन्द खनेजा ने कहा कि कोरोना के चलते पर्यटन व्यवसायियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। सीजन समाप्त होने की कगार है। बार बार मांग करने के बावजूद सरकार पर्यटन व्यवसायियों की मदद के लिए आगे नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि आर्थिक संकट के चलते मानसिक तनाव का शिकार हो रहे पर्यटन कारोबारियों की मदद के लिए सरकार को तत्काल कदम उठाने चाहिए और आर्थिक मदद देनी चाहिए।

विजय कुमार, गुरचमन सिंह व अर्जुन सैनी ने कहा कि यात्रियों के नहीं आने की वजह से गाड़ियां खड़ी खड़ी खराब हो रही हैं। व्यवसायी लोन की किस्तें तक नहीं चुका पा रहे हैं। पर्यटन गतिविधियां नहीं चल पाने से हरिद्वार के कारोबारियों की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है। सरकार को कारोबारियों को राहत देने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने चाहिए। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *