जेपी पाण्डे के नाम पर हो सड़क, संस्थान या योजना का नामकरण-धीरेंद्र प्रताप

Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 4 जुलाई। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने स्व.जेपी पाण्डे का उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन में बेहद अहम योगदान रहा है। अलग राज्य बनने के बाद हरिद्वार को उत्तराखण्ड में शामिल कराने में भी उनकी बड़ी भूमिका रही है। उनके योगदान को देखते हुए तथा उनकी स्मृतियों का जीवंत बनाए रखने के लिए किसी हरिद्वार में किसी सड़क, संस्थान या योजना का नामकरण जेपी पाण्डे के नाम पर किया जाना चाहिए।

धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार विधायक व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से टेलीफोन पर वार्ता कर उनसे उत्तराखण्ड आंदोलन में स्व.जेपी पाण्डे के योगदान को सम्मान देने की मांग की है। साथ ही मुख्यमंत्री से वार्ता कर शेष बचे आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण का मार्ग प्रशस्त करने की मांग भी की है।

धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि हरिद्वार में उत्तराखण्ड आंदोलन को खड़ा करने तथा हरिद्वार को उत्तराखण्ड राज्य का हिस्सा बनाने में जेपी पाण्डे का अहम योगदान रहा है। जुझारू ओर जमीन से जुड़े कार्यकर्ता के तौर पर वे सदा लोगों की स्मृतियों में जीवंत बने रहेंगे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *