चोरी की बाईक सहित चेन स्नेचर दबोचे

Crime
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 4 अप्रैल। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटनाओं के अंजाम दे रहे दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो बाईक भी बरामद की हैं। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि बीती छह मार्च को थाना क्षेत्र में घटित चेन स्नेचिंग की घटना के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तार के लिए गठित पुलिस व सीआईयू की टीम ने चेकिंग के दौरान मोटर साईकिल पर आ रहे दो युवकों को रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे।

इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होने अपने नाम अनमोल निवासी शहबाजपुर थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ.प्र. हाल निवासी गुरुकुल कांगडी थाना कनखल हरिद्वार व राहुल पुत्र नन्द किशोर निवासी ग्राम व थाना श्यामपुर जनपद
हरिद्वार बताया। पूछताछ उन्होने बताया कि वे दोनों चोरी व चेन स्नैचिंग करते हैं। ऋषिकुल से मोटर साइकिल चोरी करने के बाद दोनों ने ज्वालापुर में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने राजा गार्डन कनखल से भी एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलैण्डर चोरी की थी। जिसे महादेवपुरम कालोनी मे छुपाकर रखा गया है। आरोपियों की निशानदेही पर छुपाकर रखी गयी मोटरसाईकिल को भी बरामद कर लिया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनोंअ आरोपी बहुत शातिर व चालाक किस्म के अपराधी हैं।

चेन स्नेचिंग की घटना करने से पूर्व मोटर साईकिल चोरी करते हैं और चोरी की मोटर साईकिल से किसी बुजुर्ग महिला को शिकार बनाने के लिए उसकी रेकी करते हैं। मौका मिलने पर घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसएसआई दीपक कठैत, उ.नि. देवेन्द्र सिंह चैहान, कांस्टेबल हेमन्त, मनमोहन, निर्मल, लक्ष्मण, देवेन्द्र चैधरी व सुखदेव तथा सीआईयू कांस्टेबल विवेक, हरवीर, अजय, नरेन्द्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *