सिटी मजिस्ट्रेट ने किया सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का निरीक्षण

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

हरिद्वार, 2 अप्रैल। सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने जगजीतपुर राजागार्डन, पीठ बाजार ज्वालापुर की सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों पर औचक निरीक्षण कर कार्ड धारकों से वितरण सम्बधी गड़बड़ी की जानकारी ली। राशन दुकानों के बाहर लाॅक डाउन का पालन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपाल कराने के लिए पुलिस की तैनाती की गयी। सिटी मजिस्टेªट ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पूरे नगर निगम ंक्षेत्र को चार क्षेत्रों में बांटा गया है। इसमे कोतवाली नगर क्षेत्र, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र, कनखल थाना क्षेत्र तथा रानीपुर थाना क्षेत्र सम्मिलित हैं। इन सभी क्षेत्रों के लिए अपर जिला अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

राशन डीलरों की जांच कराने की मांग की

वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र लिखकर राशन डीलरों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। पत्र में चैधरी चरण सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए किए गए लाॅकडाउन में जनता सरकार और चिकित्सकों के निर्देशों का पालन कर रही है। लेकिन सरकारी राशन की दुकानों के मालिक उपभोक्ताओं का शोषण कर रहे हैं। कई दुकानदार निर्धारित दरों से अधिक दाम कार्ड धारकों से वसूल कर रहे हैं। ऐसे में गरीबों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *