सीवर लाईन कार्य का उद्घाटन किया

Haridwar News Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 31 मई। महादेव नगर और भीमगोड़ा वार्ड नंबर 5 और 6 के मध्य स्थित होली चैक व गोसाई गली से होते हुए भीमगोडा ओल्ड चेंबर तक 400 मीटर बड़ी सीवर लाइन का उद्घाटन हुआ। जिससे होली चैक, हरिहर मंदिर, गोसाई गली, इस्कॉन मंदिर तक जो सीवर की समस्या है वह पूर्णता समाप्त हो जाएगी। नगर विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर गंगा अनुरक्षण इकाई ने क्षेत्रीय पार्षद अनिल वशिष्ठ के द्वारा दिए गए इस प्रस्ताव को स्वीकृत किया और वार्ड 5 के अन्य क्षेत्रों में भी सीवर की जो एक बड़ी समस्या है उन्हें बदल कर नई सीवर डालने का प्रावधान स्वीकृत हुआ है।

जिसे कुंभ मेला के विकास कार्यों में सम्मिलित किया गया है। क्षेत्रीय पार्षद अनिल वशिष्ठ की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि के रूप में उनकी धर्मपत्नी पूजा वशिष्ठ ने सीवर लाइन का उद्घाटन किया। जिसमें में वार्ड क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्ति सम्मिलित हुए। पूजा वशिष्ठ ने कहा कि पार्षद अनिल वशिष्ट के द्वारा नगर विकास मंत्री मदन कौशिक को दिए गए सीवर प्रस्ताव को गंगा अनुरक्षण इकाई को प्रेषित किया और कुंभ विकास योजनाओं में उसे सम्मिलित करा कर क्षेत्रीय जनता को लाभ दिलाया है। होली चैक गोसाई गली में सीवर की एक बहुत बड़ी समस्या थी। यह आए दिन चोक हो जाती थी। जिसमें विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। इसलिए क्षेत्रीय पार्षद ने लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए इस प्रस्ताव को तैयार किया और उसे कुंभ योजनाओं में स्वीकृत कराया। यह क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

लगभग 400 मीटर की नई सीवर लाइन डालने से सीवर चोक होने की समस्या है वह दूर हो जाएगी।  क्योंकि महादेव नगर भीमगोड़ा क्षेत्र के अंदर काफी वर्षों पूर्व सीवर लाइन डाली गई थी। जो अब पूरी तरह से लगभग खराब हो चुकी थी। नई सीवर लाइन डालना अति आवश्यक हो गया था। अतः सीवर लाइन का कार्य वार्ड के अन्य हिस्सों में भी जल्दी शुरू किया जाएगा लगभग पूरे वार्ड में सीवर की समस्या समाप्त हो जाएगी। वार्ड अध्यक्ष महिला मोर्चा सुनीता शर्मा , बिना कांबोज ने कहा क्षेत्रीय पार्षद ने यह एक बहुत जनहित कार्य किया है और जिस तरह से क्षेत्र में चारों ओर चैमुखी विकास हो रहा है। निश्चित ही वार्ड का विकास संभव प्रतीत हो रहा है।

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक पूरे वार्ड के लिए विकास कार्यों को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उनके स्पष्ट निर्देश हैं कि वह पूरे वार्ड में जहां-जहां विकास कार्य होने हैं। उनको प्रस्तावित करें जिससे विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार कर उसे आगे बढ़ाया जाए। विमल शर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद की अनुपस्थिति में उनकी पूरी टीम ने एकत्रित होकर सीवर के इस उद्घाटन में शिरकत की। क्षेत्रीय पार्षद ने अपने आप को स्वयं आइसोलेट किया हुआ है। उनकी धर्मपत्नी के माध्यम से उनके प्रतिनिधि के रूप में सीवर लाईन कार्य का उद्घाटन हुआ। यह निश्चित ही सीवर की जो मुख्य समस्या है वह समस्या दूर होगी और वार्ड क्षेत्र में हर्ष की लहर है।

सभी लोगों ने नगर विकास मंत्री मदन कौशिक एवं क्षेत्रीय पार्षद अनिल वशिष्ठ का आभार व्यक्त किया एवं पूजा अर्चना कर एक दूसरे को मिष्ठान वितरित किया। इस अवसर पर सुनीता शर्मा, उर्मिला बिष्ट, कमलेश शर्मा, मोनिका वशिष्ठ, उमा गिरी,  आयुष्मति, रानी चैहान,  प्रेमा भट्ट, संजना, महेंद्र सिंह सैनी, सुशील कंडवाल, बलवीर कांबोज, राजेंद्र जोशी, एसपी कुकरेती, राकेश सक्सेना, मनोज मंगाई, लखन लाल चैहान, पार्षद कैलाश भट्ट, विमल वशिष्ठ चंदन अरोड़ा, गोविंद अग्रवाल, पंकज जोशी, रजनीश वशिष्ट, हरिओम, रवि प्रभारी, राजीव रावत, नीरज ठाकुर, ऋषि चैहान आदि मौजूद रहे।  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *