व्यापारियों ने दी सरकारी बैठकों के बहिष्कार की चेतावनी

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 17 अक्टूबर। महानगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष व्यापारी नेता सुनील सेठी पर मुकदमा दर्ज होने से गुस्साए व्यापारियो ने प्रसाशनिक बैठकों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। शनिवार को पुरुषार्थी मार्केट के व्यापारियों ने बैठक कर प्रसाशनिक बैठकों में कोई सहयोग न देने की चेतावनी देते हुए सुनील सेठी पर दर्ज किए गए मुकदमे को वापिस लेने की मांग की। बैठक में व्यापारी दलजीत सिंह व दीपक राणा ने कहा कि प्रसाशन ने भेदभाव नीति अपनाते हुए सत्ता के दवाब में व्यापक जनहित तथा व्यापारी हितों के लिए आवाज उठाने वाले नेता पर मुकदमा दर्ज कर अपनी मंशा जाहिर की है।

सुनील सेठी की बढ़ती लोकप्रियता ओर जनादेश से सत्ता के कुछ लोग परेशान हैं। सुनील सेठी व्यापारियों के हितों तथा जनसमस्याओं को लेकर हजारों सैकड़ों बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। जनहित में उठने वाली आवाजों को दबाने के लिए राजनीतिक दबाव में मुकद्मे दर्ज किए जाने की नीति को व्यापारी सहन नहीं करेंगे। लाॅकडाउन में व्यापारी को बड़ा नुकसान होने के बावजूद राहत देने के बजाय व्यापारियों पर मुकदमे किये जा रहे है। जो न्यायसंगत नही है। यदि कानून सभी के लिए एक है तो प्रसाशन सभी पर कार्यवाही करे।

कोरोना काल में सत्ता पक्ष की ओर से किए गए सभी कार्यक्रम जगजाहिर हैं। प्रशासन को भी पूरी जानकारी है। लेकिन उन पर आज तक कोई कार्यवाही नही की गई। या फिर सत्ता पक्ष के लिए अगल कानून और आम आदमी के लिए अलग। जल्द ही सभी प्रमाणों के साथ व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमण्डल जिला अधिकारी से मिलेगा और जरूरत पड़ने पर कोर्ट भी जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से जितेंद्र चैरसिया, गगन दीप, नवीन कुमार, मनोज शर्मा, रवि कुमार, बनारसी दास, नमन, गौरव शर्मा, मनोज शर्मा, रिंकल, रामलाल सिंह, संजय चैधरी, नितिन कुमार, विजय पाल सिंह, हर्ष जोशी, विपिन नोटियाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *