कक्षा 10 व 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 24 जुलाई। भेल ईएमबी द्वारा संचालित बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर वन में कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विद्यालय को भेजे गए संदेश में ई.एम.बी .के सह अध्यक्ष विनीत जैन एवं सचिव अनूप कुमार गोयल ने कहा कि भेल हरिद्वार शिक्षा देने के लिए कृत संकल्प है। ईएमबी के विद्यालयों ने अनेक डॉक्टर, इंजीनियर, आईपीएस, आईएएस, सीए आदि देश व समाज को दिए हैं।

छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों से कहना चाहते हैं कि प्रबंधिका की ओर से जो भी सहयोग बच्चों के विकास के लिए चाहिए, वह अवश्य मिलेगा। इंचार्ज ओपी सिंह ने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन एवं कठिन परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र है। जो अनुशासन में रहकर ही प्राप्त किया जा सकता है और उन्नति के शिखर पर जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अनुशासन छात्र जीवन की सफलता की कुंजी है। जो बच्चे घर में तथा विद्यालय में अनुशासन के साथ रहते हैं और अपने लक्ष्य का निर्धारण करते हैं उनका भविष्य उज्जवल होता है।

समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं अनुशासन समिति के संयोजक बृजेश शर्मा ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हर व्यक्ति का एक लक्ष्य होता है और विद्यार्थियों को अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए और चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उनका सामना करना चाहिए

बच्चों की सफलता में उनके माता-पिता की मेहनत भी शामिल है और उनकी सफलता से ही माता-पिता एवं शिक्षकों को भी खुशी होती है। बच्चों की सफलता के पीछे सबसे बड़ा रोल उनके माता-पिता का होता है वे सकारात्मक रूप से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। विद्यालय के शिक्षक जय ओम गुप्ता, किरण गुप्ता, संगीता चैहान, दीपा गुसाई, महेश चंद्र, डीएस भाटी आदि ने भी विचार रखे। मंच संचालन ज्ञानदीप स्कूल सेक्टर 3 के इंचार्ज विजय कुमार ने किया।

इस अवसर पर आनंद राजपूत, सुमनलता, राजेंद्र कुमार, शोभा गुप्ता, संदीप गोयल, अब्दुल रहमान, पंकज मल्हान, अलका शर्मा, साधना धीमान, नीरा, उषा रानी, विभा पांडे, अरुणा चैहान, दीपक श्रीवास्तव, राजीव कुमार, नीरू, अलका शर्मा, मनोज कुमार, प्रेरणा शर्मा, सुनीता रानी, देवेंद्र थपलियाल, संतोष चैधरी, अजय कुमार एवं मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *