मुख्यमंत्री के योजनाओं के शिलान्यास व लोकापर्ण कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
हरिद्वार, 18 नवम्बर। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा आगामी 30 नवम्बर को किये जाने वाले जनपद की विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम की रूपरेखा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि 30 नवम्बर को मुख्यमंत्री जनपद नैनीताल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों की योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ ही जनपद हरिद्वार के 12 विभागों की 73 योजनाओं, जिनमें 387 करोड़ रूपये की लागत की योजनाओं का लोकार्पण तथा 590 करोड़ रूपये की लागत की योजनाओं का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से करेंगे। जनपद में भौतिक रूप से इन योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास सांसद व प्रभारी मंत्री द्वारा किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के स्वरूप को भव्य रूप प्रदान किया जाये। उन्होंने कहा कि इसके लिये बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाये, प्रमुख विभागों के स्टॉल लगाये जायें, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया जाये। लोक निर्माण, पेयजल निगम, जल संस्थान आदि प्रमुख विभाग इसमें सहयोग प्रदान करेंगे तथा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की पूरी व्यवस्था करेंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएल शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशु चैधरी, रूड़की भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीईएसटीओ नलिनी ध्यानी, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुभाष शाक्य, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान मदन सेन, अधिशासी अभियन्ता अमृत योजना सुश्री मिनीक्षी मित्तल, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई विष्णुदत्त वेंजवाल, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम सीपीएस गंगवार, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड रूड़की पीएस नौटियाल सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *