कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने मतदाताओं से की वोट अपील

Politics
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 10 फरवरी। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने ग्राम धनपुरा, झाबरी, जमालपुर, एक्कड़ कलां, घिस्सुपुरा, तिलकपुरी, बादशापुर, टिकोला, बिशनपुर कुडी में मतदाताओं से डोर टू डोर संपर्क वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के भाजपा विधायक पर क्षेत्र की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि जनता ने आशीर्वाद दिया तो गांव व विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास किया जाएगा।

शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। सड़क, बिजली, पेयजल जैसी समस्याओं को दूर किया जाएगा। अनुपमा रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पिछले चुनाव में जनता से किए गए किसी भी वादे का पूरा नहीं कर पायी है। महंगाई आसमान छू रही है। जिससे महिलाओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

युवाओं को रोजगार देने में भी भाजपा सरकार नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर महंगाई को नियंत्रित किया जाएगा। रसोई गैस सिलेंडर पांच सौ रूपए में मिलेगा। भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान जनता बदलाव का मन बना चुकी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता उदित राज ने भी कई स्थानों पर सभाएं कर मतदाताओं से अनुपमा रावत के लिए वोट अपील की।

इस अवसर पर इरशाद अली, सुशील कुमार, ओमपाल, प्रदीप कुमार, श्याम सिंह, प्रमोद कुमार, संदीप, साजिद, अजय कुमार, इरशाद, जिंदा हसन, नवीन कुमार, रमेश, अमजद अली कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *