नगर निगम के नए वार्डो में सीवर लाईन नहीं डाले जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Politics
Spread the love


अमरीश

हरिद्वार, 6 जून। नगर निगम क्षेत्र के नए वार्डो में सीवर लाइन नहीं डाले जाने से नाराज कांग्रेस पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के नेतृत्व में जगजीतपुर में पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया। जगजीतपुर स्थित राजा गार्डन, राज बिहार, गंगा विहार, महेंद्र विहार, मानसी एनक्लेव, गणपति धाम, शिवानीपुरम, राम विहार, मन्नत विहार, विकास कॉलोनी, बारी विहार, सीतापुर, राजलोक, नयागांव आदि में पैदल मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार और स्थानीय विधायक आदेश चौहान के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि दूसरी बार विधायक चुने गए आदेश चैहान की क्षेत्र में विकास कार्य करवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। लोग सीवर, नाली, सड़क आदि के लिए विधायक के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उनकी आवाज कोई नही सुन रहा है। बीजेपी सरकार में गरीब जनता की सुनवाई नहीं होती। मेयर को मीटिंग में नहीं बुलाया जाता। उन्होंने कहा कि लोगो को अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट नहीं अस्पताल, सीवर, बिजली, पानी, सड़क, नाली चाहिए। पार्षद उदयवीर सिंह चैहान व राजीव भार्गव ने कहा कि जब नए वार्डो में सुविधा नहीं देनी थी तो वार्ड बनाए किसलिए गए थे। तत्कालीन कैेबिनेट मंत्री और विधायक मदन कौशिक ने वाहवाही लूटने के लिए जगजीतपुर को नगर निगम में शामिल कर नए वार्ड तो बना दिए लेकिन लोगों को सुविधा देना भूल गए।

ललिता तनेजा ने कहा कि नए वार्ड की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। जो भी थोड़े बहुत कार्य हो रहे वो भी मेयर द्वारा करवाए जा रहे हैं। प्रदर्शन करने वालो में अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, दिनेश वालिया, ललिता तनेजा, नकुल महेश्वरी, जगदीप असवाल, सुमित भाटिया, मनोज जाटव, नीलम शर्मा, सतेंद्र वशिष्ठ, विशाल राठौर, रुक्मणि, सरिता, संतलेश, गुड़िया, मुन्नी, नीलम, वीरवती, सरसो, रानी, द्रौप्ती, सुशीला, सुदेश, फूलमती, संदीप कुमार, दीपक, रिंकी, वसीम सलमानी, रजत कुमार, बृजमोहन बड़थ्वाल, अनुज चैधरी, संगम शर्मा, सुमित त्यागी, विकास चंद्रा, नावेज अंसारी, कपिल शर्मा, नीटू शर्मा, संजीव सहगल आदि शामिल रहे।
फोटो नं.5-प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *