कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शौचालयों में साबुन वितरित किया

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

हरिद्वार, 16 मार्च। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अनिल भास्कर एवं युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवि बहादुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक शौचालयों में साबुन वितरण किया गया। पुरानी कचहरी, रेलवे स्टेशन के सभी शौचालयों, बस अड्डे व नगर निगम के शौचालयों में साबुन वितरित किया गया। अनिल भास्कर ने बताया कि रेलवे स्टेशन के वीआईपी रेस्ट हाऊस के बाथरूम सहित लगभग सभी शौचालयां में साबुन की व्यवस्था नहीं थी।

युवा कांग्रेस द्वारा किए गए इस कार्य की यात्रियों ने सराहा की। अनिल भास्कर ने बताया कि देश पर मण्डरा रहे कोरोना वायरस के खतरे को जागरूकता से ही दूर किया जा सकता है। इससे बचाव के लिए साफ सफाई अत्यंत आवश्यक है। धार्मिक नगरी होने के कारण हरिद्वार में देश विदेश से लोग आते हैं। लोगों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड सहित तमाम सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय बनाए गए हैं। लेकिन अधिकांश शौचालयों में साबुन या सेनेटाईजर की कोई व्यवस्था नही है।

ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शौचालयों में साबुन वितरण करने का फैसला किया है। यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं को क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी गयी है। युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर व रामविशाल देव ने कहा कि साबुन वितरण के अलावा कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। दीपक टंडन ने कहा कि जागरूकता ही बचाव का सबसे बेहतर तरीका है। किसी भी प्रकार का भ्रम ना फैलाएं। खांसी जुकाम होने पर तुरंत जिला चिकित्सालय में चिकित्सक को दिखाएं। मौसम के बदलाव के कारण होने वाली परेशानियों से डरे नहीं। इस अवसर पर रामविशाल देव, पंडित विनिश डबराल, नितिन तेश्वर, सुमित भाटिया, दीपक टंडन, हिमांशु बहुगुणा, जितेन्द्र सिंह आदि युवा कार्यकर्ता शामिल रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *