कोरोना के चलते व्यापारियों ने रद्द किया वार्षिकोत्सव

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

हरिद्वार, 16 मार्च। कोरोना वायरस के चलते गंगा सेवा दल व शहर व्यापार मण्डल ज्वालापुर द्वारा जटवाड़ा पुल स्थित रविदास घाट, बाल्मिीकि घाट, अहिल्याबाई घाट एवं सीताघाट पर प्रत्येक रविवार चलाए जाने सफाई एवं वृक्षारोपण अभियान के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित किया जाने वाला वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। प्रैस क्ल्ब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए व्यापार मण्डल अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया कि पूरे देश में कोरोना वायरस का भय फैला हुआ है। संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र व राज्य सरकारें लगातार कदम उठा रही हैं। तमाम स्कूल कालेज बंद कर दिए गए हैं। एक स्थान पर लोगों के एक स्थान पर एकत्र ना होने के लिए भी गाईड लाईन जारी की गयी है। इसी को देखते को कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक कोई सामूहिक आयोजन नहीं किया जाएगा।

कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गंगा सेवा दल व व्यापार मण्डल मिलकर अभियान चलाएंगे और लोगों को निःशुल्क सैनेटाईजर व माॅस्क वितरित किए जाएंगे। महामंत्री विक्की तनेजा ने व्यापरियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामग्री को उचित दामों पर बेचें। अनाश्वयक रूप से अधिक दाम ना लें। संकट की इस घड़ी में सभी एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना रखें। मिलजुल कर आपसी सहयोग से ही इस वायरस से लड़ा जा सकता है। पत्रकारवार्ता के दौरान डा.पवन सिंह, ओमप्रकाश विरमानी, श्रीराम आहुजा, रवि धींगड़ा सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

————————— 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *