बाबा रामदेव को इस देश ने सम्मान, नाम और पैसा सब कुछ दिया–अनिल भास्कर

Politics
Spread the love

राहत अंसारी


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव से की 35 रूपए लीटर पेट्रोल उपलब्ध कराने की मांग
हरिद्वार, 7 जून। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कनखल स्थित दिव्य योग केंद्र के समीप सांकेतिक प्रदर्शन कर बाबा रामदेव से 35 रूपए लीटर पेट्रोल उपलब्ध कराने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव पर झूठ बोलकर देश व युवा वर्ग को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2014 में बाबा रामदेव ने कहा था कि यदि नरेद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते हैं तो 35-40 रूपए लीटर पेट्रोल मिलेगा। इसका वीडियो आज भी यूट्यूब पर उपलब्ध है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अनिल भास्कर ने कहा कि बाबा रामदेव को इस देश ने सम्मान, नाम और पैसा सब कुछ दिया। लेकिन बाबा रामदेव ने झूठ बोलकर देश के लोगो के साथ विश्वासघात किया और आज केंद्र सरकार की गलत नीतियों से जो नुकसान भारत को हो रहा है, उसमें बाबा रामदेव की भी भूमिका है। अनिल भास्कर ने कहा कि रामदेव के झूठ को घर घर बताकर लोगो को जागरूक करने का काम किया जायेगा और बताया जायेगा कि कैसे आमजन को गुमराह कर उन्हे पिछले 10 सालों में छला गया।
युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि रामदेव ने उस जनता से झूठ बोला जिसने उन्हें प्यार, सम्मान और पैसा दिया। उन्होंने भगवा धारण कर झूठ बोलकर सनातनी और वैदिक संस्कृति का अपमान किया है। यह स्वीकार्य नहीं है और जनता को समझना होगा कि इस प्रकार के झूठे और देश के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले लोग यदि भगवा पहनेंगे और सरकार में बैठेंगे तो हिन्दू धर्म का नुकसान होगा। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव विभाष मिश्रा ने कहा कि दुख की बात है कि झूठ बोलने वाला व्यक्ति अब देश के लोगो का अपमान कर रहा है। कभी डॉक्टर्स का कभी ज्योतिषचार्य का और देश की जनता का निंरतर अपमान किया जा रहा है। टीवी न्यूज चैनल आम लोगो को गुमराह कर उन्हें बचाने का काम कर रहे है।

मिश्रा ने कहा कि इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है कि वह इस तरह के लोगो पर कोई रोक लगाएगी। इसके लिए जनता को खुद आगे आना होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेन्द्र अरोड़ा, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष नितिन तेश्वर, वरिष्ठ नेता हरद्वारी लाल, महानगर कांग्रेस के महासचिव जितेंद्र सिंह, किसान कांग्रेस के नरेश सेमवाल, बलविंदर सिंह, करण सिंह राणा, युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अमनदीप सिंह, छात्र नेता कार्तिक शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *