कोरोना के चलते आर्थिक संकट भी उत्पन्न हो गया है— पंडित अधीर कौशिक

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कोरोना मृतकों की आत्मशांति के लिए किया गंगा पूजन
हरिद्वार, 7 जून। हरिद्वार आए स्वामी यति नरसिहानंद सरस्वती ने कोरोना मृतकों की आत्मशांति के लिए गंगा पूजन कर प्रार्थना की। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के संयोजन में मालवीय घाट पर आयोजित गंगा पूजन कार्यक्रम में कई संत तथा समाजसेवी उपस्थित रहे। स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से पूरी दुनिया के साथ भारत भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लाखों लोगों की असमय ही मृत्यु हो गयी। मां गंगा से प्रार्थना है कि सभी कोरोना मृतकों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।

इस अवसर पर अखंड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कोरोना महामारी पूरी दुनिया के भारी संकट बनकर आयी है। महामारी के चलते भारत में लाखों देशवासी मौत के आगोश में समा गए। मांग सभी मृतकों को मोक्ष प्रदान करे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ्य के साथ भारी आर्थिक संकट भी उत्पन्न हो गया है। गरीब मजदूर वर्ग के लिए दो वक्त की रोटी तक जुटान मुश्किल हो गया है। ऐसे में सभी को गरीब जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। हिंदू रक्षा सेना के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि कोरोना के चलते पूरा देश गंभीर संकट का सामना कर रहा है। महामारी के चलते लाखों लोगों की मौत हो गयी है। हजारों बच्चे अनाथ हो गए हैं।

मिलजुल कर ही इन विकट हालात का सामना किया जा सकता है। सभी को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और नियमों का पालन करते हुए महामारी को रोकने में सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर शाक्त अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष आचार्य ललितानंद महाराज, सामाजिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विनोद गिरि महाराज, पवन शास्त्री, अंकित शर्मा, कुलदीप सैनी, रोहित शर्मा, पंचपुरी हलवाई समाज के अध्यक्ष धाम सिंह बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष सोमपाल सिंह, दीपक शर्मा, मयंक भारद्वाज, शीतल उपाध्याय, कश्यप दल फाउंडेशन के अरुण कश्यप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *