कांग्रेस नेताओ ने की अशोक शर्मा पर दर्ज मुकद्मा निरस्त करने की मांग

Haridwar News Politics
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 11 अगस्त। मुख्य नगर आयुक्त जयभारत सिंह के मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराने के विरोध में कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमण्डल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर स्थिति से अवगत कराया। एसएसपी से मुलाकात के दौरान प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ एमएनए से मिलने गए मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के साथ हुई बहस के बाद एमएनए जयभारत सिंह ने राजनीतिक दबाव में आकर अशोक शर्मा के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करा दिया। जोकि उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि अधिकारियों के समक्ष जनसमस्याओं को उठाते रहते हैं। समस्याओं का समाधान करना अधिकारियों का कर्तव्य है। लेकिन मुकद्मा दर्ज कराना अच्छी परंपरा नहीं है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अशोक शर्मा के खिलाफ दर्ज मुकद्मे को निरस्त किया जाए। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने बिना किसी दबाव के पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन प्रतिनिधिमण्डल का दिया। कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष सोम त्यागी, महानगर उपाध्यक्ष धर्मपाल ठेकेदार तथा प्रदेश सचिव दिनेश पुंडीर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *