वंदना से सिद्ध किया बेटियां बेटों से कम नहीं-राव आफाक अली

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


दलित संगठनों ने किया हॉकी स्टार खिलाड़ी वंदना कटारिया का भव्य स्वागत
हरिद्वार, 11 अगस्त। दलित संगठनों की और से भेल सेक्टर वन स्थित टेªनिंग स्कूल के समीप वंदना कटारिया को शॉल ओढ़ाकर व बुके तथा भारत का संविधान देकर सम्मानित किया गया। स्वागत के लिए जुटे दलित संगठनों के प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने वंदना कटारिया के पहुंचने पर जोरदार नारेबाजी करते हुए उन्हें देश व उत्तराखण्ड का गौरव बताया। इस दौरान सीपी सिंह व तीर्थपाल रवि ने कहा कि वंदना कटारिया के शानदार प्रदर्शन से प्रत्येक देशवासी स्वयं को गौरवान्वित महूसस कर रहा है।

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश व प्रदेश का नाम रोशन करने वाली वंदना कटारिया को पर्याप्त सम्मान दिया जाए व खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। उनके नाम पर स्टेडियम का निर्माण कराया जाए। जिससे अन्य खिलाड़ी भी प्रेरणा ले सकें। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि बेटियां बेटों से किसी प्रकार कम नहीं है। देश की बेटी वंदना कटारिया ने अपने खेल से इस बखूबी साबित किया है। उन्होंने कहा कि बेटियों को भी शिक्षा व आगे बढ़ने के सम्मान अवसर मिलने चाहिए।

स्वागत करने वालों में अलग-अलग दलित संगठनों से जुड़े मनजीत सिंह नौटियाल, योगेंद्र पाल रवि, बीपीएस तेजयान, पार्षद नेपाल सिंह, सतीश कुमार, संदीप कुमार, अजय मुखिया, कृष्णपाल, अमरजीत, अरुण कुमार, चंद्रपाल, सोमपाल ठेकेदार, रूड़की नगर निगम के पूर्व पार्षद चंद्रशेखर, विशाल काटी, मनोज जाटव, अरविंद कुमार, सुमेरचंद, मंथन, प्रकाश चंद, अशोक कुमार, राजेश पालीवाल, बलराम जायसवाल, अमर सिंह, जयपाल सिंह, प्रवीण मौर्य, विजयपाल, जगपाल सिंह, रमेश कुमार भूषण, पार्षद राजेंद्र सिंह कटारिया, राजन कुमार, गौतम सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *