कांग्रेस ने नहीं की उत्तराखण्ड के विकास की चिंता- कैलाश विजयवर्गीय

Politics
Spread the love

तनवीर


तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप भी लगाया
हरिद्वार, 5 फरवरी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उत्तराखण्ड एक छोटा लेकिन देश के लिए महत्वपूर्ण राज्य है। उत्तराखण्ड से विशेष लगाव रखने वाले प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि आने वाला दशक उत्तराखण्ड का है। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज आवश्यकता है कि उत्तराखण्ड में केंद्र का सहयोग लेकर देश के विकास में भागीदार बनने वाली सरकार बने।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के सिलसिले में वे राज्य में जहां भी गए जनता को भरपूर सहयोग ओर समर्थन भाजपा को मिला। उन्हें पूरा विश्वास है कि राज्य के विकास के लिए जनता एक बार फिर भाजपा को आशीर्वाद देगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुग गांधी पार्लियामेंट और राजनीतिक सभा का अंतर नहीं समझते हैं। लोकसभा में दिए अपने भाषण में उन्होंने न्याय पालिका और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी उत्तराखण्ड के विकास की चिंता नहीं की। उन्होंने मुस्लिम युनिवर्सिटी के नाम पर कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया। भाजपा सरकार में तीन-तीन मुख्यमंत्री बदले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा सामूहिक नेतृत्व में विश्वास रखने वाला दल है। मुख्यमंत्री कौन है यह महत्वपूर्ण नहीं है। बल्कि राज्य का विकास महत्वपूर्ण है। विकास करने में भाजपा सरकार कामयाब रही है।

रोजगार के सवाल पर उन्होंने कहा कि हाल ही संसद में पेश किए गए बजट को रोजगार व विकास के दृष्टिकोण से तैयार किया गया है। भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के वरिष्ठ व अनुभवी नेता हैं। उनके अनुभव का लाभ चुनाव में भाजपा को अवश्य मिलेगा। हरिद्वार नगर सहित जिले की सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे। प्रैसवार्ता के दौरान सुरेश गुलाटी, वीरेंद्र तिवारी, सुभाषचंद, सुनील गुड्डू, शेखर कुर्ल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *