चुनाव में कांग्रेस को लगा झटका

Politics
Spread the love

तनवीर


टिकट वितरण से नाराज कांग्रेस नेता मौहम्मद हनीफ अंसारी ने दिया पार्टी से त्यागपत्र
हरिद्वार, 5 फरवरी। कांग्रेस नेता एडवाकेट मौहम्मद हनीफ अंसारी ने टिकट वितरण में अति पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की सदस्यता से त्यागपत्र देने की घोषणा की है। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान एडवोकेट मौहम्मद हनीफ अंसारी ने कहा कि टिकट वितरण में तय किए मानकों का उल्लंघन किया गया है।

अति पिछड़े व अल्पसंख्यक समाज की पूरी तरह उपेक्षा की गयी। स्थानीय कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर जनपद में तीन बाहरी लोगों को टिकट दे दिए गए। विरोध करने वालों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन्ही सब मुद्दों को लेकर उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है और अब स्थानीयता के मुद्दे को लेकर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की जनता को जागरूक करेंगे। एडवोकेट मौहम्मद हनीफ अंसारी ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के अवसर बढ़ें।

जो भी प्रत्याशी जनहित में अपना सहयोग प्रदान करेगा। उसी प्रत्याशी को सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान बिजली, पानी, सीवर उपलब्ध होने चाहिए। उन्होंने कहा कि ईमानदार कर्मठ व जनता की बात को रखने वाले प्रत्याशी को सपोर्ट करने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर नसीम अंसारी, रियासत इंजीनियर, सलीम प्रधान, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मुस्तफा, मास्टर मुर्सलीन, जहीर हसन आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *