डा.अंबेडकर की शिक्षाओं को घरों और समाज के बीच पहुंचाएं-तीर्थपाल रवि
हरिद्वार, 6 दिसम्बर। बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर के 70वें परिनिर्वाण दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग द्वारा ज्वालापुर के मौ.कड़च्छ स्थित अंबेडकर चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष तीर्थपाल रवि ने कहा डा.अंबेडकर के लाखों अनुयायी उनके विचारों का अनुसरण करते हुए अंधविश्वास और समाज में फैली कुरीतियांे को दूर करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। तीर्थपाल रवि ने कहा कि बाबा साहब के लिए सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके कारवां को आगे बढ़ाएं और उनकी शिक्षाओं को अपने घरों और समाज के बीच पहुंचाने का काम करें।
पार्षद सुनील कुमार व पार्षद पुनीत कुमार ने लोगों से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने का आवाहन करते हुए कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर द्वारा तैयार किया गया संविधान ही देश के सभी नागरिकों को आजादी से जीने का अधिकार देता है। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में एससी विभाग जिलाध्यक्ष तीर्थपाल रवि, पार्षद पुनीत कुमार, पार्षद सुनील कुमार, प्रकाशचंद, सतीश कुमार, यशपाल सिंह, पूरनसिंह, देव आनंद, अजय मुखिया, शिवपाल रवि, रमेशचंद्र कटारिया, नरेंद्र कुमार, विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।


