कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने फूंका सरकार का पुतला देखे विडियो

Politics
Spread the love


तनवीर

हरिद्वार, 6 फरवरी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली को गैर कानूनी तरीके से निलंबित किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर राज्य सरकार का पुतला फूंका। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। इस दौरान राजेश रस्तोगी ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार अल्पसंख्यक व किसान विरोधी है।

लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत निर्वाचित हुए राव आफाक अली पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें निलंबित कर दिया गया। जो कि बेहद निंदनीय है। कांग्रेस प्रदेश सचिव राव फरमान ने कहा कि राज्य सरकार ने राव आफाक का निलंबन बदले की भावना रखते हुए किया है।

सरकार लगातार संविधान व नियमों का उल्ल्ंघन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वरूण बालियान ने कहा कि सरकार द्वारा गैर कानूनी तरीके से राव आफाक अली को निलंबित किया गया है। जो बेहद निंदनीय है।

सभी कार्यकर्ता अपने पदाधिकारियों के साथ एकजुट हैं। यदि सरकार अपना निर्णय वापस नहीं लेती है तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन व पुतला दहन करने वालों में वरिष्ठ नेता बलराम राठौर, आर्यन राठौर, सतबीर, अमन कुमार, मुकुल चैहान, रिजवान, निजाम पठान, राकेश कुमार, मनोहर भट्ट, राव हामिद, लव शर्मा, यशपाल आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *