आॕनलाईन पढ़ाई करने वाले बच्चों को पुरूस्कृत किया

Education
Spread the love

गौरव रसिक

हरिद्वार, 6 फरवरी। दोलतपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में कोविड जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कोरोना के चलते स्कूलों के बंद रहने के दौरान आॅनलाईन पढाई करने वाले बच्चों को पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि राजीव शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 8 फरवरी से स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। अब तक घर में रहकर आॅनलाईन पढ़ाई कर रहे छात्र के स्कूल के वातावरण में पढ़ाई कर सकेंगे।

स्कूल की प्रिंसिपल पूनम श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर कुछ गाइडलाइन जारी की हैं। जिनका पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूरे स्कूल को सेनेटाइज करने के साथ हैंडवॉश, थर्मल स्कैनिंग जैसी तमाम व्यवस्थाएं कर दी गयी हैं। यह प्रक्रिया प्रतिदिन प्रत्येक पाली के उपरांत की जायेगी। स्कूल में सेनेटाइजर, हैंडवॉश, थर्मल स्कैनिंग और प्राथमिक उपचार की पूरी व्यवस्था की गई है।

यदि किसी भी छात्र को भी सर्दी, बुखार या खांसी होती है, तो प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर वापस भेजा जायगा। अभिभावकों की अनुमति के बाद ही छात्रों को स्कूल बुलाया तथा मास्क लगाकर आने पर ही स्कूल में प्रवेश करने दिया जाएगा। इस अवसर पर पर अंकिता भार्गव द्वारा डेकोरेशन और लाइटिंग सेरेमनी भी कराई गई। इस दौरान आॅनलाईन डांस परफार्मेंस में शानदार प्रदर्शन करने वाले अविरल तोमर व कई अन्य विषयों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली आश्वि शर्मा को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल टीचरांे ने बच्चो को स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ कोविड को लेकर स्कूल में की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी। इस अवसर पर पूनम उपाध्याय ,सुखविंदर कौर, रीता धीमान, कमल किशोर, सुचिता, पंकज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *