कोरोना योद्धाओं का सम्मान सभी को करना चाहिए-इसरार अहमद

Social
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 27 मई। ज्वालापुर वार्ड 41 के नगर निगम पार्षद इसरार अहमद ने कहा कि लाॅकडाउन के चलते अत्यन्त कठिनाईयों में जीवन यापन कर रहे गरीब परिवारों की देखरेख व उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करने में सबको सहयोग करना चाहिए। गरीबों के प्रति संवेदना रखते हुए जितना भी संभव हो सके उनकी मदद करें। कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया संकट में हैं। भारत भी इस संकट का सामना कर रहा है। इतिहास गवाह है कि जब भी देश पर कोई संकट आया है। पूरे देश ने एकजुट होकर संकट को परास्त किया है।

आज पूरा देश एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। इसरार अहमद ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार को राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठकर समाज के प्रत्येक तबके की मदद करनी चाहिए। सरकारों को लोगों को बिजली व पानी के बिल तथा स्कूल फीस माफ कर राहत देनी चाहिए। कामधंधा बंद होने से लोग हताशा व निराशा के माहौल में हैं। उन्होंने कहा कि गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों को लगातार खा़द्य सामग्री भी प्रदान की जा रही है। कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है। कोरोना योद्धाओं का सम्मान सभी को करना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *