सीपीआई एम कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

Politics
Spread the love

राहत अंसारी


महंगाई, बेरोजगारी व सार्वजनिक संस्थानों के निजीकरण पर रोक की मांग की
हरिद्वार, 26 अगस्त। भाकपा (मार्क्सवादी) की जनपद कमेटी के तत्वाधान में कार्यकर्ताओं ने देश मे बढती मंहगाई, बेरोजगारी, आर्थिक मन्दी, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, सार्वजनिक संस्थानो के अंधाधुंध निजीकरण व देश मे बढते भ्रष्टाचार के लिए केन्द्र की मोदी सरकार एवं उत्तराखंड की राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये चन्द्राचार्य चौक पर प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया।

पार्टी कार्यकर्ता भगत सिंह चौक से प्रदर्शन करते हुए जुलूस के रूप में चन्द्राचार्य चौक पहुंचे पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए बढती मंहगाई पर रोक लगाने सार्वजनिक उद्योगों के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये सीपीआई एम के जिला मंत्री आरसी धीमान ने कहा कि 2014 मे केन्द्र में मोदी सरकार के गठन के बाद से केन्द्र सरकार द्वारा जो नीति अपनाई जा रही है। उसके दुष्प्रभाव आज देश व प्रदेश की जनता को भुगतने पड़ रहे हैं।

रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल, खाद्य तेल, सभी खाद्य सामग्रियों, सब्जियों आदि के दामों में बेहतासा बढोत्तरी व बेरोजगारी के कारण देश का आम जनमानस त्राहि त्राहि कर रहा है। महंगाई, बेरोजगारी आदि जनता की समस्याओं को दूर करने के बजाए सरकार देश की सम्पति को ओने-पोने दामों मे बेचने पर आमादा है। पीडी बलूनी व एमपी जखमोला ने कहा कि सरकार बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी पर रोक लगाने के लिए तुरंत कदम उठाए। प्रदर्शन व पुतला दहन करने वालों में पी.डी.बलोनी, आर.सी. धीमान, एम.पी.जखमोला, इमरत सिंह, आरपी.जखमोला, राज कुमार, कय्यूम खान, हरीश चन्द्र, सत्यपाल, सोनू, रोबिन, दीपक, सुनील, सोम दत्त, सारस्वत शर्मा, ललित आदि आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *