क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार ने शाश्वत रावत को किया सम्मानित

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 18 मार्च। श्यामपुर क्षेत्र के गाजीवाली निवासी शाश्वत रावत पुत्र गोपाल सिंह रावत को भारतीय अंडर-19 वल्र्ड कप टीम में प्रतिनिधित्व करने पर क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के पदाधिकारियों ने होटल गंगेग रिवेरा में स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि शाश्वत रावत ने पांचवी तक की शिक्षा श्यामपुर स्थित श्रीराम विद्यामंदिर से हासिल की। इसके बाद कथा 9 तक देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में पढ़ाई की।

हरिद्वार व देहरादून में पढ़ाई के साथ अंडर-14, 16 यूपीसीए बारहवां जोन देहरादून क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड के तत्वाधान में कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने खेल को निखारा। इसके बाद 12वीं तक की पढ़ाई बड़ोदा में की तथा अपनी प्रतिभा को और निखारकर वह बड़ोदा क्रिकेट एसोसिएशन अंडर-19 टीम में चयनित हुए। इसके बाद चैलेंजर ट्राफी इण्डिया ए की और से खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाकर शानदार प्रदर्शन पर मैन आॅफ द सीरीज पुरूस्कार प्राप्त किया। बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका टीमों के विरूद्ध भी उनका शानदार प्रदर्शन रहा। इसी प्रदर्शन के आधार पर शाश्वत रावत का चयन अंडर 19 वल्र्ड कप के लिए भारतीय टीम में हुआ। अंडर 19 वल्र्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम की और से शाश्वत रावत ने शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही।

इसके बाद स्वदेश लौटने पर अंडर-19 कूच बिहार ट्राफी के फाईनल मैच में बड़ोदा से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ शानदार 105 रन बनाकर अपनी टीम को ट्राफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। शानदार प्रदर्शन पर शाश्वत रावत को मैन आॅफ द मैच प्राप्त हुआ। नीरज कुमार व इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने कहा कि शाश्वत रावत उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत साबित होंगे। शाश्वत रावत ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व कोच को देते हुए बताया कि अनुशासन, सच्ची लगन, कठोर परिश्रम एवं दृढ़ संकल्प से ही सफलता हासिल की जा सकती है।

उन्होंने खिलाड़ियों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता का ध्यान रखते हुए हाथों को सेनेटाईजर से धोयें, घर से निकलते हुए माॅस्क अवश्य पहनें। भीड़भाड़ में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए दैनिक अभ्यास को कुछ दिन के लिए स्थगित रखें। शाश्वत रावत ने कहा कि वे कुछ दिन बाद स्वस्थ वातावरण होने पर दोबारा अभ्यास के लिए मैदान पर उतरेंगे। इस अवसर पर नीरज कुमार, इंद्रमोहन बड़थ्वाल, विकास गोयल, कुलदीप सिंह असवाल, अनिल खुराना, चंद्रमोहन, मनोज कुमार, रचित कुमार, अरविन्द, अजय सैनी, देशराज आदि उपस्थित रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *