सेनेटाइजर व माॅस्क की कालाबाजारी बंद कराए सरकार-सुनील सेठी

Medical
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 18 मार्च। व्यापारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार से सेनेटाइजर का निःशुल्क वितरण करने, संक्रमण रोकने वाली दवाओं का छिड़काव करने और सेनेटाइजर व माॅस्क की कालाबाजारी रोकने की मांग की है। प्रैस क्ल्ब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए महानगर व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि कोराना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार को सभी जरूरी कदम उठाने के साथ सेनेटाइजर व माॅस्क का निःशुल्क वितरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की दहशत के बीच बाजारों में नकली सेनेटाइजर व माॅस्क बेचे जाने की खबरे भी आ रही हैं।

सरकार को सेनेटाइजर व माॅस्क की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। सुनील सेठी ने कहा कि नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को दवाओं का छिड़काव भी कराना चाहिए। मंदी से जूझ रहे व्यपारियो और  जनता से बिजली, पानी, गृहकर के बिलो की रिकवरी को तत्काल बन्द किया जाए। सभी आयोजनों, धरना प्रदर्शनों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाए। सुनील सेठी ने सरकार और हरिद्वार के समस्त जनप्रतिनधियो से अपील की है कि मास्क ओर सेनेटाइजर की कालाबजारी रोकने के लिए माॅस्क एवं सेनेटाइजर मुफ्त वितरित किये जाने चाहिए। जिला प्रसाशन को हर सम्भव सहयोग का आश्वाशन देते हुए कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए जो भी आवाश्यक कदम हो उन्हें लागू किया जाए। जनप्रतिनधियो व सामाजिक संगठनों को भी अपने स्तर से इस महामारी से निपटने ओर शहर वासियों के बचाव को आगे आना चाहिए।

जिससे जितना भी हो वो सेनेटाइजर ओर माॅस्क प्रत्येक नगरवासी तक मुफ्त पहुंचाए। होली दिवाली पर बड़े बड़े आयोजन करने वाले सभी जनप्रतिनिधी, राजनीतिक पार्टियां, सामाजिक संगठन एकजुट होकर जनता की मदद करें। इतनी बड़ी आपातकाल जैसी स्थिति में भी चंद पैसों के लालच में कुछ लोग माॅस्क ओर सेनेटाइजर को ब्लैक कर चार गुने दामो में बेचकर जनता का शोषण कर रहे हैं। ज्वालापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष विनय श्रोत्रिय एव महामंत्री संजय मेहता ने कहा कि इस समय आर्थिक हालात खराब होने के कारण बिजली, पानी, गृहकर आदि बिलों की वसूली स्थगित की जानी चाहिए।

अभी तक साफ सफाई के बेहतर इंतजाम शुरू नही किए गए हैं। सरकारी एडवाइजरी घोषित होने के बावजूद हो रहे आयोजनों पर पूर्ण रूप से रोक लगनी चाहिए ।  मायापुर अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया, शहर अध्यक्ष तेज प्रकाश साहू, तरुण व्यास ने कहा कि सभी पुलिस कर्मियों ,गैस कर्मियों नगर निगम कर्मचारियों, अन्य आवाश्यक सरकारी कर्मचारियों को जो ऐसी स्थिति में भी अपनी ड्यूटी पर तैनात है। उन्हें सबसे पहले माॅस्क ओर सेनेटाइजर उपलब्ध करवाए जाए। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अनूप मेहता,जागृत व्यापार मंडल अध्यक्ष नाथीराम सैनी, पंकज माटा, दीपक पांडेय, राहुल चैहान, मनोज कुमार आदित्य, राजेश सुखीजा आदि भी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *