युवाओं ने किया स्मैक के खिलाफ सत्याग्रह

Crime
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 7 जनवरी। युवा जागृति विचार मंच के सदस्यों ने धर्मनगरी मे चल रहे स्मैक के अवैधं धंधे पर कार्रवाई की मांग को लेकर कनखल चैक बाजार में सत्याग्रह किया। सत्याग्रह में व्यापारी व आम लोग भी शामिल हुए। इस दौरान व्यापारियों ने एकजुट कहा कि स्मैक जैसे घातक नशे के प्रति शासन और प्रशासन की लापरवाही के कारण धर्मनगरी का युवा नशे की गिरफ्त में आ रहा है। स्मैक के विरुद्ध जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन कठोर कार्रवाई करे..!
रामकुमार मिश्रा ने कहा की शासन और प्रशासन की नाकामी के कारण आज धर्मनगरी हरिद्वार के घाट और गलियों में नशा करते युवा हर जगह मिल जाएंगे। प्रशासन जल्द से जल्द अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाए।

अन्यथा मजबूर होकर नागरिकों को सड़क पर आंदोलन करना पड़ेगा।
सत्याग्रह के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए मनीष चौहान ने कहा कि आवश्यकता है कि शहर का प्रत्येक युवा एकजुट होकर धर्मनगरी को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लें। इस दौरान युवाओं ने ‘जो करेगा नशे पर चोट, जनता करेगी उसे वोट‘ जैसे नारे लगाकर अपना रोष प्रकट किया।

विवेक कौशिक, प्रवीण शर्मा, हिमांशु राजपूत, तरुण चैधरी, अंकित शर्मा, राममोहन शर्मा ने निराहार रहकर सत्याग्रह किया। इस दौरान रामकुमार मिश्रा, दीपक गोनियाल, प्रवीन भारद्वाज, आकाश शर्मा, निखिल भारद्वाज, आशीष ठाकुर, दुर्गेश वर्मा, विकास प्रधान, सचिन गौतम, रजत त्रिपाठी, सतपाल दास, प्रशांत, अभिषेक शर्मा, अतुल कौशिक, करन भारद्वाज, प्रतीक गुप्ता, जयप्रकाश, विवेक मनराल, अर्नव प्रधान, जयंत खन्ना, उज्जवल मलिक, आशु मलिक, अजय बंटी, मनीष चौधरी, संजीवन यादव, सेतवान, मारुति कुमार, उमंग ठाकुर, आयुष कौशिक, राजेंद्र सिंह शाह, प्रवीन, लोकेश भारद्वाज, शशांक, गोपी भाई, आशीष, आदित्य शर्मा आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *