विडियो :-दलित समाज ने की टिबड़ी रेल फाटक चौक पर डा.अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग 

Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 24 मार्च। टिबड़ी रेल फाटक चौक पर डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग कर रहे दलित समाज के लोगों ने चैक पर पक्षियों के स्टेच्यू लगाए जाने पर प्रशासन पर दलित समाज की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान चमार वाल्मिीकि महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष भंवर सिंह व भेल श्रमिक नेता सीपी सिंह ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने टिबड़ी रेल फाटक चैक का नामकरण डा. अंबेडकर के नाम पर किए जाने का ऐलान किया गया था।

लेकिन प्रशासन ने दलित समाज की मांग को दरकिनार करते हुए चौक पर पक्षियों के स्टेच्यू स्थापित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि दलित समाज की उपेक्षा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विशाल राठौर व सुनील कड़च्छ ने कहा कि प्रशासन की भेदभावपूर्ण नीति सहन नहीं की जाएगी। प्रशासन चैक पर जल्द से जल्द डा.भीमराव अंबेडकर स्थापित करे। यदि प्रतिमा स्थापित नहीं की गयी तो दलित समाज आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि महापुरूषों की चैराहों पर प्रतिमा स्थापित होंगी तो युवा वर्ग को प्रेरणा मिलेगी। अन्य चैराहों पर सामाजिक संगठनों की मांग पर मूर्तियां स्थापित की चुकी हैं। लेकिन दलित समुदाय की मांग को दरकिनार किया जा रहा है। इंजीनियर आकाश बिरला ने कहा कि पूर्व मंत्री मदन कौशिक की घोषणा को भी प्रशासन नहीं मान रहा है।

चौक पर डा.भीमराव अंबेडकर को प्रतिमा को स्थापित कर दलित समाज की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एचआरडीए सचिव को एक ज्ञापन भी दिया गया है।

विरोध प्रदर्शन करने वालों में मनोज जाटव, अंकित, विशाल राठौर, श्याम सिंह, नरेश, सुनील कुमार, तीर्थपल, सीपी सिंह, रजत, प्रताप सिंह, राजेंद्र, रोहित नागायन, योगेश कुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार, नितिन तेशवर, बीपीएस तेजियान, मंजीत, नारायण सिंह, अनुज सिंह, अमन वालिया, कुलदीप, दीपक दुबे, आशु, अंकित, विशाल कुमार, शेखर, प्रशांत राठौर, दौलत, सतीश कुमार, अजय मुखिया, आशु बोरा, अमित, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, हरीश चन्द, विपुल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *