विद्युत दरों में बढ़ोतरी की याचिका अस्वीकार करने की मांग की

Haridwar News
Spread the love

राहत अनसारी

विद्युत दरों में बढ़ोतरी की याचिका अस्वीकार करने की मांग की


हरिद्वार, 20 मई। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने विद्युत नियामक आयोग को पत्र प्रेषित कर विद्युत दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को अस्वीकार करने की मांग की है। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने बताया कि यूपीसीएल ने घाटे को पूरा करने के लिए बीपीएल, घरेलू उपभोक्ता व व्यावसायिक विद्युत दरों में क्रमशः 25 पैसे, 50 पैसे व 75 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी करने के लिए याचिका दायर की है।

जिस पर आयोग ने आम उपभोक्ताओं की और से सुनवाई कर 6 जून तक प्रस्ताव को स्वीकार करने या अस्वीकार का निर्णय लेने को कहा है। चौधरी चरण सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने प्रस्ताव पारित कर उत्तराखण्ड में पानी की बहुतायत के चलते हाइड्रो परियोजनाओं से काफी मात्रा में बिजली का उत्पादन होने, यूपीसीएल द्वारा कुछ समय पहले ही विद्युत दरों में बढ़ोतरी, फिक्स चार्ज, ग्रीन चार्ज, फ्यूल चार्ज आदि कई सरचार्ज उपभोक्ताओं से पहले ही वसूले जाने आदि तथ्य आयोग के सामने रखते हुए विद्युत दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को अस्वीकार करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त तथ्यों को देखते हुए अतिरिक्त प्रति यूनिट एडीशनल चार्ज लगाना जनता के हित में नहीं है। इसीलिए यूपीसीएल की याचिका को अस्वीकार किया जाना चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में ताराचंद, गुलाब राय, महेंद्र सिंह चौहान, सुभाष चंद्र, राम कुमार शर्मा, सुखबीर सिंह, रामबल शर्मा, विद्यासागर, शिवचरण भास्कर, एमपी गौड, हरदयाल अरोड़ा, श्याम सिंह, एम.सी.त्यागी, पीसी धीमान, चौधरी चरण सिंह, बाबूलाल, सरदार संतोष सिंह, प्रेम भारद्वाज, उमेश गोयल आदि संगठन सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *