स्कूल में किया समरकैंप का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक


हरिद्वार, 20 मई। शिवालिकनगर स्थित सत्ती धु्रव बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप के पहले दिन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नर्सरी विंग प्री केजी व जूनियर केजी के विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन व वाटरपूल स्विमिंग आदि विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में प्रतिभाग किया। स्कूल की प्रधानाचार्या दीपिका भारती ने इस अवसर पर कहा कि समर कैंप जैसे कार्यक्रमों में भाग लेने से बच्चों का मानसिक विकास करने में मदद मिलती है।

उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। जिससे आगे चलकर उन्हें कैरियर आदि बनाने में मदद मिलती है। उन्होंने बच्चों की माताओं से बच्चों को गर्मी से बचाने की अपील भी की। समर कैंप में कक्षा प्री केजी से अंश, कृतिका, प्रिंस, नंदिनी ,सानवी, सत्यम, तन्वी, वंश, सुयश, जूनियर केजी से आरोही, आरबी, आयुषी, अरनव, देव ,फलक, माही, मयंक, प्राची, रेवंत, तनिष्क, वैभव, परिधि, धानी, भावेश जोशी, अभिनव आदि छात्र मौजूद रहे। इस अवसर पर तृप्ति, उर्वशी, चित्रा, सौम्यता, कल्पना, शिखा, नुपुर, कविता, उर्वशी, कनक, सुचिता, उमा, कंचन, मानसी आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *