देवभूमि बधिर एसोसिएशन ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

Social
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 17 मई। देवभूमि बधिर एसोसिएशन और श्रीसाई इंस्टीटयूट के बैनर तले लाॅकडाउन में गंगा मां की रसोई भंडार का जरूरतमंदो को राशन सामग्री वितरण निरंतर जारी है। गंगा मां की रसोई भंडार के माध्यम से गरीबो एवं जरूरतमंदो की लगातार मदद की जा रही है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं गंगा मां की रसोई भंडार के संयोजक संदीप अरोड़ा ने कहा कि गंगा मां की रसोई से अब तक सैकड़ो गरीब एवं जरूरतमन्द लोगो को राशन दिया जा चुका है।

लाॅकडाउन में दुकान बंद होने से बेहद परेशानी का सामना कर रहे बारबर का काम करने वाले कई लोगों को राशन देकर मदद की गयी। श्रीसाई इंस्टीटयूट के प्रबंध निदेशक संजीव शर्मा ने कहा टिबड़ी, संदेशनगर, शिवलोक कॉलोनी के जरूरतमंद लोग राशन लेने कार्यालय आए थे। लॉकडाउन में सबकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। गंगा मां की रसोई की ओर से सभी को राशन दिया गया।  अंकित राठौर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लाॅकडाउन का पालन करें। बेवजह घरों से बाहर ना निकलें। प्रशासन का सहयोग करें। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *