जनपद भर में धारा 144 लागू, पटवारी परीक्षा के लिए सख्त निर्देश

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार :-जनपद के सभी 52 परीक्षा केन्द्रों में है हरिद्वार पुलिस की पैनी नजर है। सभी परीक्षा केंद्रों को कुल 8 जोन 13 सेक्टरों में बांटा गया है। परीक्षा के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की अफवाह फैलानों वालो के विरुद्ध मुकदमे दर्ज करते हुए की जायेगी ।परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।अभ्यर्थियों की डीएफएमडी व एचएचएमडी से चेकिंग फ्रिस्किंग की जाएगी। इसलिए सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा शुरू होने से 2 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य है।

नकल संबंधी किसी भी प्रकार की सामग्री पाए जाने पर परीक्षार्थी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केन्द्रो के आस-पास भीड़भाड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी। अतः व्यवस्था बना रहे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से अनावश्यक उलझने का प्रयास न करें।

संपूर्ण परीक्षा के दौरान धारा 144 Crpc का प्रभावी रुप से पालन कराया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर इत्यादि उपकरणों से सघन चैकिंग करने के पश्चात “सही पाए जाने पर ही”, परीक्षा केंद्र में जाने दिया जाएगा।किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी दशा में कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट्स परीक्षा केंद्र में नहीं ले जाने दिया जाएगा।सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी सतर्क दृष्टि है। यदि कोई व्यक्ति परीक्षा के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार भ्रामक/झूठी खबर व अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *