विडियो :-डीआईजी/एसएसपी डा.योगेंद्र रावत ने पेट्रोल कार व बुलेट मोटरसाईकिल को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 4 फरवरी। अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त सिटी पेट्रोल वाहनों को डीआईजी/ एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत ने फ्लैग आॅफ कर आम जनता की सुरक्षा एवं सहायता हेतु रवाना किया। आपराधिक घटनाओं के प्रति त्वरित कार्रवाई हेतु जनपद पुलिस को 13 पेट्रोल हाईवे कार व 4 बुलेट मोटरसाईकिल आवंटित हुई हैं। जिनमें से 10 पेट्रोल कार 4 बुलेट मोटरसाईकिल जनपद पुलिस को प्राप्त हो चुकी हैं।

शुक्रवार को डीआईजी/एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत ने रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय से पेट्रोल कारों व बुलेट मोटरसाईकिल को झण्डी दिखाकर रवाना किया। डा.रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य की भौगोलिक परस्थितियों व अपराध एंव कानून व्यवस्था की दृष्टी से एक संवेदनशील राज्य है तथा किसी भी अपराध के घटित होने की स्थिति में पुलिस के स्तर पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही अपेक्षित होती है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए प्रोफेशनल पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने के उदेश्य से एक नये प्रयोग के रुप में अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त सिटी पेट्रोल हाईवे पेट्रोल कार का उत्तराखण्ड में गठन किया गया है।

जनपद हरिद्वार हेतु 13 सिटी पेट्रोल हाईवे पेट्रोल कार व 4 बुलेट मोटर साईकिल आवंटित हुई हैं। जिनमें से 10 सिटी पेट्रोल कार व 4 बुलेट मोटर साईकिल जनपद को प्राप्त हो चुकी है। इन वाहनों का प्रयोग मुख्य रुप से किसी अपराध, दुर्घटना, यातायात, कानून व्यवस्था प्रभावित होने तथा 112 से सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराना होगा।

इन वाहनों में स्मॉल आर्म्स, बॉडी वार्न केमरा, लाठी, बॉड़ी प्रोटेक्ट्रर, टार्च, ड्रेगन लाईट, हेलमेट, फोल्ड़र स्टेªचर, फस्र्ट एड़ बॉक्स, वायरलैस सैट, एमडीटी आदि उपकरण लगाये गये है। जिनका उपयोग जनहित में निरन्तर किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *