डॉ. सतेन्द्र कुमार हुए ‘टीचर ऑफ द ईयर 2020’ से सम्मानित 

Haridwar News
Spread the love

अरविंद

छात्र-छात्राआंे को राष्ट्र के निर्माण में सकुशल तैयार करना शिक्षक का परम कर्तव्य : डॉ. सतेन्द्र कुमार

हरिद्वार, 05 सितम्बर। दिव्य हिमगिरि तथा अन्य संस्थाओं ने संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया जिनमंे 126 शिक्षकों तथा 22 महाविद्यालय के प्राचार्य एवं 6 कुलपति को सम्मानित किया गया। उत्तराखंड से कुल 267 डिग्री कॉलेज में 154 शिक्षकों का चयन हुआ। कार्यक्रम का संचालन कुंवर राज अस्थाना व ईनाम की घोषणा प्रो. राजेंद्र द्वारा की गयी।
इस अवसर पर दिव्य हिमालय के संस्थापक आर.एस. अस्थाना ने कहा कि इस अवार्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे जिसमें शिक्षक की वर्ष भर की गतिविधियों व रचनात्मक क्रियाकलापों के लिये यह पुरस्कार दिया जाता है। दिव्य हिमगिरि के माध्यम से यह तृतीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीचर ऑफ द ईयर 2020 स्क्रीनिंग ट्रेनिंग कमेटी में, उत्तराखण्ड तकनीकी शिक्षा बोर्ड भारत सरकार, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून, श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी, ओर सोसाइटी फॉर रिसर्च एण्ड डेवलोपमेन्ट साइंस, टेक्नोलॉजी ऑफ एजुकेशन देहरादून के सदस्य थे।

जिनके माध्यम से शिक्षकों का पुरुस्कार के लिये चयन किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर दिव्य हिमगिरि द्वारा उत्तराखंड विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तराखंड सरकार, वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग, एमएचआरडी, नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा महाविद्यालय ऋषिकेश के अंग्रेजी विषय के डॉ. सतेन्द्र कुमार को प्रदेश स्तर पर टीचर ऑफ द ईयर 2020 सम्मानित किया गया। प्रो. डॉ. सतेन्द्र कुमार ने टीचर्स ऑफ द ईयर 2020 अवार्ड को अपने गुरुजनों के चरणों में समर्पित किया।

उन्होंने कहा कि शिक्षक का कार्य एक सड़क की भांति दूसरे को राह दिखाकर मंजिल तक पहुंचाने का होता है। एक दीपक की भांति शिक्षक अपने शिष्यों को ज्ञान की ज्योति से भर देता है। सूर्य के प्रकाश के तरह अंधकार से छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाना व आने वाले समय में छात्र-छात्राओं को राष्ट्र के निर्माण के लिए सकुशल तैयार करना एक शिक्षक का प्रथम कर्तव्य होता है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रचार्या डॉ. सुधा भारद्वाज ने डॉ. सतेन्द्र कुमार को टीचर्स ऑफ द ईयर से सम्मानित होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *