मर्म चिकित्सा में अधिपति मर्म है सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु- डा.सुनील जोशी

Haridwar News
Spread the love

संजय वर्मा


हरिद्वार, 22 दिसम्बर। गैंडीखाता में वैदिक आयुर्विज्ञान प्रतिष्ठान संस्थान के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय मर्म विज्ञान चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा.सुनील जोशी ने प्रतिभागियों को मर्म चिकित्सा के महत्वपूर्ण मर्म बिंदुओं से अवगत कराते हुए बताया कि मर्म चिकित्सा के अंतर्गत सिर के ऊपरी भाग में अधिपति मर्म अत्यंत महत्वपूर्ण है।

जिस पर आघात होने से व्यक्ति की मृत्यु तक हो सकती है। इसके अतिरिक्त उन्होंने तल हृदय मर्म की जानकारी देते हुए कहा कि इसको उत्प्रेरित करने से हृदय, ब्लड प्रेशर आदि रोगों में चिकित्सा की जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि शरीर में नाभी क्षेत्र अत्यंत संवेदनशील होता है। इसलिए इस क्षेत्र को संवेदनशील मानते हुए ऑपरेशन करना चाहिए।

प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत मर्म विशेषज्ञ विपिन चैधरी, शत्रुघ्न डबराल, विवेक चैधरी, श्याम सोनी आदि ने देश-विदेश से आए प्रतिभागियों को मर्म चिकित्सा में प्रयुक्त होने वाले मर्म बिंदुओं से परिचित कराते हुए प्रयोगात्मक रूप से उन्हें उत्प्रेरित कर विभिन्न रोगों के इलाज के संबंध में जानकारी दी। शिविर के तीसरे दिन प्रतिभागियों ने स्वयं के मर्म बिंदुओं को उत्प्रेरित करने का प्रशिक्षण भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *