भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर किया जाएगा सनातन धर्म शताब्दी महासम्मेलन का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 22 दिसम्बर। भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब द्वारा सप्तसरोवर स्थित सप्तऋषि आश्रम में तीन दिवसीय सनातन धर्म शताब्दी महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आश्रम में आयोजित प्रैसवार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान डा.देश बन्धु ने बताया कि 23 से 25 दिसम्बर तक आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय दिवसीय सनातन धर्म शताब्दी महासम्मेलन में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

23 दिसम्बर को जूना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और डा.विजय शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक महामना मालवीय का सांस्कृतिक दर्शन तथा त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त स्मृति ग्रंथ के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण भी करेंगे।

इस दौरान दि एसडी विद्या स्कूल अंबाला छावनी के छात्रों द्वारा कृष्ण लीला पर आधारित मनमोहक कोरियोग्राफी प्रस्तुत की जाएगी तथा 1 मिनट गीता के नाम शीर्षक से गीता प्रचार के विश्व व्यापी अभियान के तहत गीता के तीन महत्वपूर्ण श्लोकों का सामूहिक पाठ किया जाएगा। सांयकालीन सत्र में विभिन्न् प्रदेशों से आए हुए छात्र कलाकारों द्वारा अपने-अपने प्रदेशों के लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी जाएगी ।
24 दिसंबर को छात्र शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथी उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरुमीत सिंह सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा की शताब्दी स्मारिका का विमोचन करेंगे।

इसके साथ ही सनातन धर्म कॉलेज के दो श्रेष्ठ प्राचार्यों तीन कॉलेज शिक्षकों, सनातन धर्म स्कूलों के दो श्रेष्ठ प्रधानाध्यापकों तथा दो सनातन धर्म स्कूल शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। सायंकालीन सत्र में अलग-अलग प्रदेशों से आए हुए छात्रों की व्यक्तिगत प्रस्तुतियों के लिए खुले मंच का आयोजन होगा। 25 दिसम्बर को भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का जयंती समारोह मनाया जाएगा।
पत्रकारवार्ता के दौरान कार्यवाहक प्रधान इन्द्र मोहन गोस्वामी, श्री सनातन धर्म महाबीर दल पंजाब के प्रधान महंत स्वरूप बिहारी शरण, अर्थ मंत्री डीआर मदान व प्रचार सचिव डा.नन्द किशोर शर्मा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *