समाज मे फैल रही बुराइयों के प्रति एकता दिखाने की अवश्यकता है- डा. विशाल गर्ग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


विचार जागृति मंच ने किया जिला बार एसोसिएशन पदाधिकारियों को सम्मानित
सामाजिक बुराईयां दूर करने के अभियान में सहयोग करें अधिवक्ता-सुधीर शर्मा

हरिद्वार, 1 नवम्बर। पीढ़ियों के बीच बढ़ती दूरी, संस्कार विहीनता का दौर, घर-घर में कलह, नशे की गिरफ्त में आती युवा पीढ़ी आदि सहित अन्य कई सामाजिक बुराइयों एवं बढ़ते अपराधों पर कैसे अंकुश लगे और समाज में आपसी समरसता का माहौल कैसे बन सके। इन तमाम बिंदुओं को लेकर विचार जागृति मंच ने कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। समाज में बेहतर बदलाव की बयार को पुनःस्थापित करने के लिए विचार जागृति मंच द्वारा तैयार किये जा रहे सोशल मीडिया कार्यक्रम में अपने अनुभव को साझा करते हुए विचार जागृति मंच के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले अधिवक्ताओं के अनुभव के आधार पर मंच ऐसे कार्यक्रम तैयार करना चाह रहा है जो सोशल मीडिया पर आने वाली पीढ़ी व वर्तमान युवा पीढ़ी के काम आ सके तथा समाज में व्याप्त बुराइयों पर विचार जागृति मंच द्वारा एक विशेष जन जागरण अभियान चलाया जा सके।

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्व बंधु शर्मा बाली समाज में बदलाव लाने के इस अभियान में अधिवक्ता वर्ग पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है। महामंत्री डा. विशाल गर्ग ने कहा कि समाज मे फैल रही बुराइयों के प्रति एकता दिखाने की अवश्यकता है। युवा पीढी को नशे के प्रति जागरूक करने की आश्यकता है। नशा समाज में बुराइयों को जन्म दे रहा है। युवा पीढी को बचाना है। नशे पर रोक लगनी चाहिए। बढ रहे अपराधो के प्रति संचेत रहने की आवश्यकता है। असमाजिक तत्वों से सावधान रहे विचार जागृति मंच के माध्यम से लोगो मे जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है। परिवारों में आपसी समरसता का माहौल बना रहें सभी को प्रयास करने होगें समाज मे फैल रही बुराइयों को जड से समाप्त करना है। गर्ग ने कहा कि युवा पीढी को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत करें नशें को समाज से समाप्त करना है। लगातार लोगो को सोशल मीडिया के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है।

बायपास रोड स्थित यज्ञेश्वर धाम में मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संरक्षक जगदीश लाल पाहवा, अध्यक्ष सुधीर शर्मा, वरिष्ठ महामंत्री डा. विशाल गर्ग, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नाचीज, संयोजक अरविंद शर्मा एडवोकेट, विधिक सलाहकार रवि भूषण चावला एडवोकेट तथा मीडिया प्रभारी गौरव चक्रपाणि एवं अभिषेक भारद्वाज, शोभित भारद्वाज तथा विश्वास सक्सेना जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्व बंधु शर्मा बाली, सचिव अनुराग चैधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन चंद्र त्रिवेदी एवं लोकेश कुमार दक्ष, आय व्यय निरीक्षक रजत जैन, सहसचिव संदीप कुमार सत्पुरिया सह सचिव, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता अमित कश्यप सहित नितिन कश्यप, संदीप कुमार, निशांत इब्राहिम, नीरज कुमार, हरीश सैनी, अभिषेक भारद्वाज, कुलदीप सिंह, अनिरुद्ध शर्मा आदि अधिवक्ताओं एवं अन्य अतिथीयों को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *