नशे की लत ने बनाया चोर,पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

Crime
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार। गंगा घाट पर टहलती महिला से पर्स व मोबाइल छिनने वाले स्कूटी सवार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्रतार किया। पुलिस ने आरोपियों से महिला का पर्स व मोबाइल बरामद किया। नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि शाम को रोजना टहलने वाली पीडि़त महिला कमलेश अरोड़ा निवासी निरंजनी अखाड़ा ओमपुल घाट पर टहल रही थी। इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवक कमलेश अरोरा से पर्स व मोबाइल छिनकर फरार हो गये।

पुलिस ने घाट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए स्कूटी सवार झपटमारों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए, उनकी तलाश की। पुलिस ने स्कूटी सवार झपटमारों को दबोचने के लिए मुखबिर की भी मदद ली ।

मुखबिर की सूचना पर रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने स्कूटी सवार झपटमारों को जयराम आश्रम मोड से गिरफ्तार किया। आरोपियो के पास से पुलिस ने महिला का पर्स व मोबाइल बरामद किया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम काकू पुत्र पवन और सुनील पुत्र नत्थू निवासीगण ब्रह्मपुरी बताया। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक नशे की लत के कारण चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस नेें वारदात में इस्तेमाल स्कूटी को सीज करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *