दर्जाधारी का दायित्व मिलने पर सहगल ने लिया संतो से आशीर्वाद

Uncategorized
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार में दर्जाधारी राज्यमंत्री का दायित्व मिलने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सहगल ने संतों से आशीर्वाद लिया। साथ ही अपने दायित्व का पूरी निष्ठा से निर्वहन करते हुए हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात कही।
राज्य सरकार की ओर से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार एवं अनुश्रवण परिषद का उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद संजय सहगल ने सबसे पहले कनखल स्थित जगदगुरू आश्रम पहुंचकर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम से आशीर्वाद लिया। कई विषयों पर शंकराचार्य से वार्ता की। इसके बाद जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया।

मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से आशीर्वाद ग्रहण किया। फिर चंडीघाट स्थित दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर काली पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज से भी आशीर्वाद लिया। दर्जाधारी संजय सहगल ने कहा कि सरकार में मिले दायित्व का पूर्ण निष्ठा निर्वहन करेंगे।

जन-जन तक स्वास्थ्य योजना का लाभ पहुंचाने के साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था सही ढंग से चलती रहे, इसको लेकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने संगठन सरकार में सेतु का कार्य करते हुए आगामी चुनाव में कार्यकर्ताओं से जुड़ने का आह्वान किया। केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया। इस दौरान पंकज सहगल, संजय मल्होत्रा, मनोज मंत्री, मनोज गौतम, मुकेश गौतम, रोहन सहगल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *