उपवास की नौटंकी कर रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री-तिवारी 

Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 3 दिसंबर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के उपवास को नौटंकी करार देते हुए विरोध में धरना दिया। भाजपा के हरिद्वार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में हरकी पैड़ी के समीप सुभाष घाट पर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस ने हरकी पैड़ी बह रही गंगा जल की धारा को स्केप चैनल घोषित करने पर तो माफी मांग चुके हैं। लेकिन क्या कांग्रेस धारा 370, तीन तलाक कानून, सीएए रामसेतु, हिंदू समाज का विरोध करने के लिए भी माफी मांगेगी।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार के संत पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन सब संतो से अगर कांग्रेस माफी मांगे तो शायद गंगा के साथ किए गए पाप का प्रायश्चित हो सकता है और इस बात के लिए जो मलाल कांग्रेस के मन में है। उसके लिए उसे पश्चाताप भी करना पड़ेगा भाजपा हरिद्वार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि गंगा को स्केच चैनल घोषित करने के कांग्रेस के पाप को भाजपा ने धो दिया है। कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई के चलते अब हरीश रावत उपवास की नौटंकी कर रहे हैं। हरीश रावत को हरिद्वार के संतों ने माफ किया या नही यह अलग विषय है। लेकिन पाप करने वाले को कभी माफी नहीं मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलतियों की सूची बहुत लंबी है। कांग्रेस किस-किस गलती की माफी मांगेगी। धरने का संचालन मंडल महामंत्री तरूण नैय्यर ने किया। धरना देने वालों में मंडल उपाध्यक्ष गगन नामदेव, आदित्य झा, वीरेंद्र दत्त सेमवाल, मीडिया प्रभारी विकल राठी, रंजीत सिंह, राजकुमार, मनोज सिरोही, मनीष रस्तोगी, कोषाध्यक्ष बलकेश राजोरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *