पोस्टर प्रतियोगिता आयोजन

Uttarakhand
Spread the love

अरविंद

ऋषिकेश, 02 दिसम्बर। पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर), ऋषिकेश व बायोसाइंस विभाग, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जौलीग्रांट, देहरादून एवं माइक्रोबायोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आज विश्व एड्स दिवस, 1 दिसंबर 2020 के उपलब्ध पर एक ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता “HIV/ Aids Awareness and Prevention” विषय पर आयोजित हुई।

जिसमें लगभग 60 से अधिक प्रतिभागियों ने पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में मुख्य संरक्षक प्रोफेसर पी पी ध्यानी, कुलपति श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, टिहरी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया। महाविद्यालय की प्रोफेसर सुधा भारद्वाज ने अपने सम्बोधन में एड्स के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया तथा माइक्रोबायोलॉजी सोसाइटी , इंडिया एवं मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माइक्रोबायोलॉजी सोसाइटी के सचिव डॉ० ए एम देशमुख का स्वागत किया । डॉ ए एम देशमुख प्रोफेसर तथा हेड डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा यूनिवर्सिटी उस्मानाबाद महाराष्ट्र में कार्यरत रहे। उन्होंने अब तक बहुत से कॉन्फ्रेंसेस तथा संगोष्ठियों का आयोजन कराया है तथा वह माइक्रोबायोलॉजी विषय को लोकप्रिय बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। डॉ ए एम देशमुख ने कहा कि आगामी समय में माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी इंडिया इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन करती रहेगी।
को- कन्वीनर डॉ विवेक कुमार ने बताया की इस साल विश्व एच आई वी/एड्स महामारी को समाप्त करना इसके लचीलापन तथा प्रभाव विषय है तथा ऐसे प्रतियोगिता छात्रो को प्ररित करती हैं।
कार्यक्रम की अयोजन सचिव शालिनी कोटियाल ने प्रतियोगियों द्वारा बनाये पोस्टर्स को ऑनलाइन प्रस्तुत किया । जिसमे रशद पिंटो , छात्रा बी एस सी बायोटेक्टनोलॉजी , एस आर एच विश्वविद्यालय को प्रथम, हर्षिता जोशी छात्रा बीएमएलटी विभाग को द्वितीय व शिवानी बाघेल बी०एससी वैटनरी साइंस, इंदौर मध्य प्रदेश को तृतीय विजेता चुना गया व ट्रॉफी, मोमेंटो प्रदान किया ।
इस कार्यक्रम में को सह आयोजक डॉ कौशल्या डंगवाल व डॉ विजय कुमार ने विजेताओ को बधाई दी। कार्यक्रम गूगल मीट के माध्य्म से सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *