दुकानें खुलने पर बाजारों में दिखी रौनक

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

व्यापारियों को मिली राहत

हरिद्वार, 19 मई। लाॅकडाउन के चौथे चरण में सरकारी दिशा निर्देश जारी होने के बाद मंगलवार को हरिद्वार में सुबह सात बजे से चार बजे तक सभी दुकानें खुली। दुकानें खुलने पर बाजारों में रौनक दिखी। लगभग दो महीने बाद दुकानें खुलने से व्यापारियों ने राहत महसूस की। कोरोना वायरस के चलते किए गए लाॅकडाउन में केवल राशन, दूध, दवा आदि की दुकानें खोलने की ही अनुमति प्रशासन द्वारा की गयी थी।

लाॅकडाउन का चौथा चरण शुरू होने पर सरकार द्वारा किए गए दिशा निर्देशों के तहत सवेरे सात बजे से चार बजे तक सभी तरह की दुकानें खोलने की अनुमति दी गयी है। मंगलवार को शहर में जूता, कपड़ा, सैलून, मिठाई, गिफ्ट गैलरी आदि तमाम तरह की दुकानें खुली। व्यापारी विपिन गुप्ता ने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि दुकानें तो निर्धारित समय के लिए खोल दी गयी हैं। लेकिन व्यापारियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि का पालन सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। पुलिस प्रशासन भी समय समय पर मुख्य बाजारों में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करती रहे।

पुलिस के आला अधिकारी मुख्य बाजारों में निरीक्षण के लिए पहुंचते रहें। जिससे कोरोना वायरस की रोकथाम तो होगी ही साथ ही सरकार के दिशा निर्देशों का पालन भी हो सकेगा। छोटे मझोले लघु व्यापारियों को भी बाजार खुलने से राहत मिल सकेगी। ज्वालापुर के कटहरा बाजार, चैक बाजार, गुरूद्वारा रोड़, पीठ बाजार के अलावा हरिद्वार व कनखल के सभी बाजार खुले रहे। लोगों ने भी अपने घरों के जरूरी सामानों की खरीददारी की। रोजेदारों में बाजारों में खरीददारी कर अपनी आवश्यकताओं की वस्तुओं को खरीदा। महिलाओं ने भी जरूरी चीजें खरीदते हुए दुकानें खुलने का फायदा उठाया। लोगों में खुशी का माहौल भी देखने को मिला। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *