इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने किया निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन

Politics
Spread the love

तनवीर


गंभीरता से नहीं लेने पर अंधता का कारण बन सकते हैं नेत्र विकार-अभिजीत राॅय
हरिद्वार, 17 अक्टूबर। इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने सीएसआर योजना के अंतर्गत निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द आॅपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। बीएचईएल अनुसूचित जाति एम्पलाॅयज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संचालित डा.भीमराव अम्बेडकर शिक्षाा सहभागिता कार्यक्रम, स्वयं सेवी संस्था अनुग्रह दृष्टिदान एवं श्री स्वामी भूमानंद हाॅस्पिटल के सहयोग से डा.अबंेडकर भवन भेल सेक्टर एक में आयोजित शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथी अभिजीत राॅय, श्रीमती देवामति राॅय, अनुग्रह दृष्टिदान के अध्यक्ष डा.जौहरी लाल, सचिव प्रतीक पाठक, डा.भीमराव अंबेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के संरक्षक आरएन व्यास व अध्यक्ष अशोक कटारिया ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में नेत्र विशेषज्ञों ने मरीजों की आंखों की जांच की।

जांच के उपरांत मोतियाबिंद के लक्षण वाले मरीजों का निःशुल्क आॅपरेशन किया गया। जरूरत के अनुसार मरीजों को चश्मे व दवा निःशुल्क दी गयी। आॅपरेशन के लिए मरीजों को शिविर में आने व जाने के लिए वाहन सुविधा भी प्रदान की गयी। मुख्य अतिथी अभिजीत राॅय ने कहा कि नेत्र विकारों से गंभीरता से लेना चाहिए। गंभीरता से नहीं लेने पर मामूली नेत्र विकार भी दृष्टि दोष व अंधता का कारण बन सकते हैं। डा.भीमराव अंबेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक कटारिया व वरिष्ठ भेल श्रमिक नेता सीपी सिंह ने कहा कि निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आॅपरेशन शिविर का आयोजन कर इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने सराहनीय कार्य किया है।

इस प्रकार के शिविर का आयोजन लगातार किया जाना चाहिए। जिससे कमजोर आय वर्ग के लोगों को लाभ मिल सके। इस अवसरपर मंजीत सिंह, सोमपाल सिंह, कुलदीप सिंह, रविकांत बंधु, बृजेश कुमार, मोहकम सिंह, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार, करण पाल, मनोज कुमार, सीपी सिंह, रूपचंद आजाद, मेहर सिंह, संदीप कुमार, सुनील कुमार, मेघराज, सत्यपाल शास्त्री मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *