श्रद्धालुओं में दहशत,जंगली हाथी के हमले से फक्कड़ बाबा की मौत

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

ऋषिकेश :-सोमवार तड़के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नीलकंठ पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओ का जमावड़ा लगा हुआ है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह फेके गए कचरे व खाने की चाह में जंगली हाथी क्षेत्र में दस्तक दे रहे। वनविभाग की ओर से श्रद्धालु भक्तों को वन से सटे क्षेत्रो में विश्राम करने को मना करने के बावजूद लोग ऐसी जगह पर रुक जाते हैं।

देर रात भी कई फक्कड़ साधु जंगल के समीप सो रहे थे। उसी दौरान यह घटना घटी। जंगली हाथी ने एक फक्कड़ साधु को मौत के घाट उतार दिया। हाथी के इस हमले में एक अन्य साधु भी घायल हो गया, घायल साधू को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया है। मृतक फक्कड़ बाबा की पहचान मोहनदास पुत्र अनिल दास के रूप में हुई है। 50 वर्षीय यह बाबा कुरुक्षेत्र हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है ।

महाशिवरात्रि पर्व से पूर्व लाखो की संख्या में पैदल श्रद्धालु नीलकंठ महादेव के दर्शन के लिए जाते है। जंगल मार्ग से जाने के चक्कर में ऐसी घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय पुलिस प्रसाशन व वन महकमे के तमाम प्रयासों के बावजूद भी लोग रात्रि विश्राम को जंगल से सटे क्षेत्र में सो जाते है। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है । मगर श्रदालुओ की जिद के आगे इस समस्या से निपटना वन विभाग व पुलिस प्रसाशन के लिए कड़ी चुनौती बना हुआ है ।

रेज अधिकारी अनिल पैन्यूली , ने बताया कि जंगल से सटे क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं का आवागमन जंगली क्षेत्र मे बढ़ रहा है। निर्देश देने के बावजूद भी रात्रि में लोग जंगल से ही आवाजाही कर रहे हैं। जिसके चलते जंगली जानवरों के साथ मानव मुठभेड़ हो जाती है।उन्होंने कहा किअब जल्द ही ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *