विडियो :-“हरिद्वार पुलिस आपके द्वार”अभियान

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

रानीपुर की पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर एवं आर के पुरम कॉलोनी में पुलिस एवं जनता के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए “हरिद्वार पुलिस आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत वहां रह रहे निवासियों जिसमें अधिकांश सीनियर सिटीजन है, कि बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना अध्यक्ष कुंदन सिंह राणा एवं चौकी प्रभारी गैस प्लांट अरविंद रतूड़ी ने अपने विचार साझा किए।बैठक मे जनता की पुलिस से अपेक्षाएं एवं सुझाव सुने गए एवं उनके समाधान के प्रयास करते हुए आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व सुझाव भी दिए गए|

साथ ही सीनियर सिटीजन को यह विश्वास दिलाया गया कि पुलिस हर समय आपके साथ है, किसी भी प्रकार की जरूरत महसूस होने पर, चाहे वह है पुलिस से संबंधित है या नहीं है, पर तत्काल पुलिस को सूचित करने पर आपकी हर प्रकार से सहायता की जाएगी।बैठक में क्षेत्र के विभिन्न पार्षद गण, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी, विभिन्न विभागों से रिटायर हुए अधिकारीगण, व्यापार सभा शिवालिक नगर के पदाधिकारी एवं सीनियर सिटीजन द्वारा प्रतिभाग किया गया। “हरिद्वार पुलिस आपके द्वार”अभियान की सभी के द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

मनोज द्विवेदी ने कहा कि हरिद्वार पुलिस आपके द्वार अभियान के तहत सीनियर सिटीजन की सुरक्षा एवं समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से रानीपुर थाना अध्यक्ष कुंदन सिंह राणा एवं गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी के द्वारा सीनियर सिटीजन से सुरक्षा के उपाय को लेकर सुझाव एवं चर्चा करना अवश्य ही सकारात्मक पहल है। अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने की यह पहल स्वागत योग्य ।है सीनियर सिटीजन की सुरक्षा मैं बेहतर से बेहतर प्रयास किए जाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *