पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिह को भारत रत्न देने पर जाट महासभा पंचपुरी ने किया धन्यवाद प्रस्ताव पारित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 12 फरवरी। जाट महासभा पंचपुरी की साधारण सभा की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया गया। गांव बहादरपुर जट में दुष्यंत कुमार के आवास पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जाट महासभा पंचपुरी के अध्यक्ष चैधरी देवपाल सिंह राठी ने कहा कि समाज में दहेज, गोत्र नाम, तेहरामी जैसी बहुत सी कुरीतिया एक अवसाद के रूप में बढ़ रही है, जिन्हे रोकना आवश्यक है। उन्होंने ने कहा कि देहज एक अभिशाप है। सभी को दहेज प्रथा के खिलाफ आगे आना चाहिए।

जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार भी सम्मान से अपनी बेटियों का विवाह कर सके। उन्होंने कहा गुर्जर समाज से सीख लेते हुए जाट समाज में भी ब्रह्म भोज बन्द होना चाहिए। ताकि फिजूल खर्ची पर रोक लगे। उन्होंने समाज को संगठित करने पर बल देते हुए कहा कि संगठन में शक्ति है। इस लिए समाज जितना मजबूत होगा समस्याओं का समाधान उतनी ही जल्दी होने की सम्भावना अधिक होती है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर सरकार एवम देश के प्रधान मंत्री का धन्यवाद किया। ग्राम प्रधान राजेश ने कहा कि भेद भाव से दूर रहना चाहिए तथा अपने बच्चो पर ध्यान देना चाहिए।

तेहरामी आदि की रस्म में सुधार कर ब्रह्म भोज की प्रथा बंद की जाए। भोजन केवल दूर से अए अतिथीयों के लिए होना चाहिए। समाज की बैठकों का निरंतर आयोजन किया जाए। कल्याण सिंह ने कहा कि हमे एकता पर कार्य करना चाहिए हमे बच्चो पर अधिक ध्यान दे बच्चो को जहा तक हो मोबाइल से दूर रखे आज मोबाइल से बच्चो में अवसाद पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि हिंसा से दूर रहें। जगपाल सिंह ने कहा कि सबको मिलकर जाट महासभा पंचपुरी हरिद्वार की एक पहचान बनानी है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह जैसा ईमानदार आदमी देखने को नहीं मिलता। उन्हे ये सम्मान बहुत पहले मिलना चाहिए था।

डा.संदीप ने कहा कि बच्चो को सनातन संस्कार देना आवश्यक है। इसके लिए आर्यवीर दल के कैम्प बच्चो को संस्कारित करना चाहिए। आशू, चैधरी धूम सिंह, सतीश चैधरी एडवोकेट ने भी विचार रखे। बैठक में धूम सिंह, योगेंद्र पुनिया, ऋषिपाल, गम्भीर सिंह, रकम सिंह, जसबीर सिंह, सुरेश, राजबीर पंवार, जगपाल तोमर, डा.बिक्रम सिंह, यशपाल मलिक, दुष्यंत कुमार, अमित सोरन, योगेन्द्र पाल राणा, सिकंदर, सचिन, सुभाष चन्द, सुरेन्द्र सिंह, तरुण, धमेंद्र सिंह, संजीव कुमार, शुभम चैधरी, सतीश, सुरेंद्र सोरायण, पंकज, खेमचन्द, अवधेश प्रताप, जसवीर सिंह, रजनीश, सुशील, डा.संदीप वेदालंकर, राजेंद्र राठी, परमवीर, दीपक, जितेन्द्र तोमर, सुरेन्द्र सिंह, यशपाल सिंह, संदीप कुमार, सुमित, श्याम सिंह, श्रीपाल, जितेन्द्र मलिक, सीटू चैधरी, विकास, अरविंद धामा, सत्यवीर, रविन्द्र कुमार, मोहर सिंह, प्रशांत, आशीष चैधरी, शिवम, अभिषेक, हरी सिंह, जीतू राठी, डा.रविंद्र, नीरज, अंकित, विनय कुमार राजराना, तनु चैधरी, आशू, अमन सिंह, अनुज सोरेन आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन एडवोकेट दुष्यन्त कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *